विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2018

इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन

शाकिब की उंगली में चोट 27 जनवरी को त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में लगी थी. इसी चोट के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे. 

इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन
शाकिब की उंगली की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. (फाइल फोटो)
ढाका: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. उनकी उंगली की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. बांग्लादेश ने 15 फरवरी को होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था, जिसमें शाकिब का नाम था.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया  

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने शाकिब के हवाले से लिखा है, 'इस मुद्दे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि इस चोट को ठीक होने में दो सप्ताह से कम का समय लगेगा. अगर ऐसा होता है तो मैं पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो सकता हूं.'

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. शाकिब की उंगली में चोट 27 जनवरी को त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में लगी थी. इसी चोट के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे. 

(इनपुट : भाषा )

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: