विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2019

वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन के लिए शाकिब अल हसन ने कप्तान को ठहराया जिम्मेदार, कही यह बात

वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन के लिए शाकिब अल हसन ने कप्तान को ठहराया जिम्मेदार, कही यह बात
वर्ल्डकप में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते चर्चा में रहे थे शाकिब अल हसन
ढाका:

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के वर्ल्ड नंबर वन आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) पर आरोप लगाते हुए कहा कि है उनकी टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में काफी आगे तक जा सकती थी लेकिन कप्तान के खराब प्रदर्शन के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी. बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्डकप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उसने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों पर कुछ बड़ी जीत भी हासिल की, लेकिन सेमीफाइनल में नहीं जा सकी और उसे टूर्नामेंट की अंकतालिका में आठवें स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा. 

WI vs IND 2nd Test Day 2: बुमराह की गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर किया

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. शाकिब ने पूरे टूर्नामेंट में 606 रन बनाए और 11 विकेट लिए, जबकि कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) सहित टीम के बाकी खिलाड़ी उनका साथ देने में नाकाम रहे और टीम सेमीफाइनल की दौड़ में नहीं बनी रह सकी. शाकिब ने इस तथ्य की ओर इशारा किया कि वर्ल्डकप में टीम के खराब प्रदर्शन में कप्तान मुर्तजा ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई, क्योंकि उन्होंने टीम से ज्यादा अपने प्रदर्शन के बारे में सोचना शुरू कर दिया था, जो टीम के लिए एक मुद्दा बन गया था. 

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश की मीडिया से बात करते हुए कहा शाकिब (Shakib Al Hasan) ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना ​​था कि हम बहुत आगे जा सकते थे और अगर हम सबकी मदद लें तो शायद हम सेमीफानल तक पहुंच सकें. हालांकि कई कारणों से कई चीजें नहीं होती हैं. जब कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहा होता है, तो वह टीम से अधिक अपने प्रदर्शन के बारे में सोचने लगता है. फिर यह एक मुद्दा बन जाता है. मुझे लगता है कि यही बात मशरफे भाई के साथ भी हुई. चूंकि कप्तान प्रदर्शन नहीं कर रहा था. इसलिए यह उनके लिए और टीम के लिए भी एक समस्या बन गया. कप्तान को प्रदर्शन करना होता है. इसका कोई विकल्प नहीं है.'

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com