विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला से मिले PCB चीफ, भारत-पाक सीरीज होना मुश्किल

IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला से मिले PCB चीफ, भारत-पाक सीरीज होना मुश्किल
भारतीय और पाकिस्तानी फैन्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत-पाक क्रिकेट सीरीज को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने मंगलवार को आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला से उनके आवास पर मुलाकात की। इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया गया। गौरतलब है कि शहरयार इन दिनों बीसीसीआई अधिकारियों से दिसंबर में द्विपक्षीय सीरीज पर बातचीत करने भारत आए हुए हैं।

पीसीबी प्रमुख को मुंबई में कल बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से बात करनी थी, लेकिन बीसीसीआई मुख्यालय पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के बाद बातचीत रद्द करनी पड़ी।

शुक्ला ने खान से मिलने के बाद कहा,‘‘यह शिष्टाचार भेंट थी। कोई आधिकारिक चर्चा नहीं हुई। जब भी बात होगी, तो बीसीसीआई अध्यक्ष करेंगे और इन मसलों पर अंतिम फैसला लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बातचीत होती है, तो सीरीज होगी या नहीं, कहां होगी और कैसे होगी, यह सब बातचीत के बाद ही तय होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें नतीजे नहीं निकालने चाहिए। बातचीत की प्रक्रिया शुरू रहनी चाहिए। बातचीत कब होगी, यह बीसीसीआई अध्यक्ष पर निर्भर है।’’ शुक्ला ने एक बार फिर शिवसेना के प्रदर्शन की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई कार्यालय में घुसना और ऐसे हालात पैदा करना कि बातचीत नहीं हो सके, गलत है।’’

इस बीच पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि वे वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने की कोशिश में हैं। खान ने कहा, 'नजम सेठी दुबई चले गए हैं। मैं अरुण जेटली से मिलने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि उनसे इस मसले पर बात कर सकूं। उनके साथ मिलने की कोशिश जारी है।'

यह पूछने पर कि क्या उन्हें सीरीज होने के आसार नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जब तक मैं किसी से मिल नहीं लेता, इसके बारे में बात करना समय की बर्बादी है। बातचीत होने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।'

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने अपने कुछ आला अधिकारियों को साफतौर पर कहा है कि खान की मूवमेंट के बारे में सूचित किया जाए ताकि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। यदि कोई अनौपचारिक बैठक होती भी है तो वह शाम को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com