विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

परिवार के साथ समय बिताने के लिए टी-20 टूर्नामेंट से हटे अफरीदी

कराची:

पाकिस्तान के आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने काम पर परिवार को तरजीह देते हुए दक्षिण अफ्रीका के घरेलू ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से हट गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के हाल के दौरे में नाइट्स के साथ करार करने वाले अफरीदी ने कहा कि उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है।

अफरीदी ने कहा, मैंने दक्षिण अफ्रीका लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है, क्योंकि मैं परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। उन्होंने कहा, अगले साल की शुरुआत में एशिया कप और विश्व टी-20 चैम्पियनशिप होनी है और इससे पहले मैं भी खेल से ब्रेक लेना चाहता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, ट्वेंटी 20, Shahid Afridi, South Africa Vs Pakistan, T20