
Shahid Afridi on Shoaib Malik's 3rd Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरी शादी कर ली. शोएब मलिक की तीसरी शादी पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने रिएक्ट किया है. अफरीदी ने समा टीवी पर मलिक को शादी की बधाई दी है और साथ ही सलाह भी दे डाली है. अफरीदी ने सीधे तौर पर कहा है कि, "शोएब मलिक को बहुत-बहुत बधाई. मुझे उम्मीद है कि भगवान उन्हें इस पत्नी के साथ जीवन भर खुश रखेंगे, शोएब मलिक को बहुत बहुत मुबारक बात..अल्लाह उसे इसी जीवन साथी के साथ सारी जिंदगी खुश रखे". बता दें कि मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी तीसरी शादी के बारे में खुलासा किया था बता दें कि सानिया और शोएब की शादी साल 2010 में हुई थी. सानिया और शोएब का एक बच्चा भी है जिसका नाम इजहान है.
वहीं, समा टीवी पर ही एक खबर सामने आई थी कि शोएब और सना पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. उस वक्त सना जावेद की शादी उमैर जसवाल से हो चुकी थी. जीतो पाकिस्तान टीवी शो के कार्यक्रम में सना की मुलाकात शोएब मलिक से हुई. जिसके बाद लगातार शोएब मलिक और सना जावेद की मुलाकातें होने लगीं. साथ ही आपको बता दें कि शो में आने से पहले शोएब मलिक ने शर्त रखते थे कि वह शो में तभी आएंगे जब सना जावेद को गेस्ट के तौर पर बुलाया जाएगा, इस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया क्योंकि सना जावेद पहले ही उमैर जसवाल से शादी कर चुकी थीं
यह भी पढ़ें: '6,6, 6, 6, 6, 6,6, 6, 6, 6, 6, 6' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का T20 में आया भूचाल, 57 गेंद 140 रन ठोक मचाई खलबली
यह भी पढ़ें: "IND vs ENG: पहले टेस्ट में विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, ऐसा बन रहा समीकऱण
बता दें कि शोएब की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया था. सानिया के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, "सानिया ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है, लेकिन आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है, वह शोएब को उनके नये सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं"
बयान के अनुसार, "उनकी जिंदगी के इस संवेदनशील दौर में हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता की जरूरत का सम्मान करें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं