विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2012

शाहिद अफरीदी को विश्राम की जरूरत : इमरान नजीर

शाहिद अफरीदी को विश्राम की जरूरत : इमरान नजीर
कराची: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर ने ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को अपना खोया आत्मविश्वास और फॉर्म हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विश्राम लेने की सलाह दी है। नजीर ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं कि शाहिद भाई बुरे दौर से गुजर रहे हैं और भाग्य भी उनका साथ नहीं दे रहा है। मैंने किसी खिलाड़ी का इतने लंबे समय तक बुरा दौर नहीं देखा।

अफरीदी को भारत के खिलाफ वनडे शृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया। वह पिछले कई महीनों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। टी20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर किए गए नजीर ने कहा, मुझे इसमें संदेह नहीं कि शाहिद भाई अब भी दो साल और खेल सकते हैं, लेकिन अभी मैं यही कहना चाहूंगा कि उन्हें विश्राम की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, इमरान नजीर, अफरीदी पर नजीर, Shahid Afridi, Imran Nazir, Nazir On Afridi