IND vs PAK: एशिया कप में भारत (Asia Cup India vs Pakistan) ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान से मिली जीत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya( ने कमाल का खेल दिखाया और प्लेय़र ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच में दोनों खिलाड़ियों ने सद्भाव का परिचय देते हुए क्रिकेट के मैदान पर बेस्ट क्रिकेट खेली लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने लाइव टीवी शो में भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के बारे में कुछ ऐसी बात कह दी जिसको लेकर भारतीय फैन्स खफा हो गए हैं. हार्दिक ने छक्का मारकर पाकिस्तान से छीना मैच, देखकर पंड्या की वाइफ की खुशी पहुंची सांतवें आसमान पर, यूं किया रिएक्ट
दरअसल, एक टीवी शो में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बात की और प्रतिद्वंद्विता पर अपनी राय रखी, अफरीदी ने गौतम को लेकर कहा कि, मेरे और गौतम के बीच काफी कहासुनी होती है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
सोशल मीडिया पर भी हम एक दूसरे को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. उन्होंने यहां तक कह डाला कि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे उसके टीम के कुछ खिलाड़ी भी पसंद नहीं करते हैं. शाहिद ने आगे कहा, 'मैं कहूंगा कि गौतम एक ऐसा किरदार है जिसे भारतीय खिलाड़ी भी पसंद नहीं करते हैं, भारत के खिलाफ खेलने का मेरा समग्र अनुभव शानदार रहा है.'
ये बात कहते हुए अफरीदी हंसने लग जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर इस बात को सुनकर भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के चेहरे पर भी मुस्कान बिखर जाती है. इस वीडियो को देखकर भारतीय फैन्स अफरीदी और भज्जी ने खफा हो गए हैं और इसपर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
. @harbhajan_singh , what's so funny about Afridi's comment on Gambhir that you can't stop laughing? #INDvPAK https://t.co/mDjEPHxpRI pic.twitter.com/AKsl67y2Fa
— Peaceful (@liberalwoke_) August 28, 2022
That 2 kaudi ka Afridi insulted our WC hero Gautam Gambhir and see how shamelessly Harbhajan Singh is laughing. I literally hate this guy. #INDvPAK #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/J1BG2Ulkfq
— Riya (@are_yrr_riya) August 28, 2022
Meri shikayat usse nahi jo bol rha hai, usse hai jo hans rahe hain...
— Rahul Kumar (@rahulk_1019) August 28, 2022
Shameful from these two... https://t.co/ZoQH15isL2
लोगों ने भज्जी को सलाह भी दी है कि इसमें हंसने की बात नहीं है, आपके सामने उसके भारतीय टीम के खिलाड़ी का मजाक उड़ाया और आप हंस रहे हैं. हालांकि इसपर अभी हरभजन का कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं, मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले गेंदबाजी की थी, पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 147 रन बनाए जिसके बाद भारत ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं