विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2025

दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग

इस गाने में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया है. गाने में रोजगार, महिला सम्मान योजना और आयुष्मान भारत के बारे में बात की गई है.

दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग
नई दिल्ली:

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग रिलीज कर दिया है. बीजेपी के इस नए कैंपेन सॉन्ग का नाम 'दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी की सरकार चाहिए' है. इस गाने के लॉन्च पर मनोज तिवारी ने कहा कि 'हम इससे पहले तीन गानें जारी कर चुके हैं. एक गाना हरियाणा के हमारे सिंगर अमित कुमार ने भी रिलीज किया था.'

इस गाने में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया है. गाने में रोजगार, महिला सम्मान योजना और आयुष्मान भारत के बारे में बात की गई है. साथ ही यमुना को साफ करने और दिल्ली की जनता के लिए साफ पानी के बारे में भी इसमें बात की गई है. 

मनोज तिवारी ने गाना जारी किए जाने के मौके पर मीडियाकर्मियों से कहा कि जब भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया था तब किसी ने उनसे पूछा था कि पार्टी इसमें किए गए सभी वादों को पूरा करने की योजना कैसे बना रही है. तिवारी ने कहा, ‘‘मैंने जवाब दिया कि घोषणापत्र में जो कुछ भी उल्लेख किया गया है, वह हरियाणा और महाराष्ट्र में पहले से ही लागू किया जा रहा है.''

उन्होंने कहा कि इस चर्चा के बाद दिल्ली के निवासियों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए एक और प्रचार गीत जारी करने का विचार आया. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद तिवारी ने कहा, ‘‘हमें लगा कि दिल्ली के लोगों को इन बातों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए और तभी इस गीत को तैयार करने का विचार आया.''

तिवारी ने यह भी कहा कि शनिवार को चुनाव प्रचार करते समय वह केंद्रीय बजट से एक महत्वपूर्ण बात बताना भूल गए. उन्होंने कहा, ‘‘भीड़ में से किसी ने मुझे याद दिलाया कि मैं यह बताना भूल गया था कि सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वालों को अब आयकर से पूरी छूट मिलेगी. इससे पता चलता है कि लोग जागरूक हैं और वे भाजपा की सरकार चाहते हैं.''

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com