Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, इरफान पठान को पछाड़ा,ऐसा कर की ''ससुर जी'' के रिकॉर्ड की बराबरी

Shaheen Afridi Record in ODI World Cup, शाहीन पाकिस्तान की ओर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में दो बार 5 विकेट हॉल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं तो वहीं पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बने हैं.. शाहीन से पहले ऐसा कारनामा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने किया था

Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, इरफान पठान को पछाड़ा,ऐसा कर की ''ससुर जी'' के रिकॉर्ड की बराबरी

Shaheen Afridi Record in ODI World Cup, शाहीन अफरीदी का बड़ा कारनामा

Shaheen Afridi Record in ODI World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भले ही पाकिस्तान (AUS vs PAK) को हार का सामना करना पड़ा लेकिन शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया. शाहीन ने बेंगलुरु की सपाट पिच पर 5 विकटे लेकर तहलका मचा दिया. शाहीन की गेंदबाजी को देखकर इरफान पठान और शाहीद अपरीदी ने भी रिएक्ट किया और शाहीन की भरपूर तारीफ की है. बता दें कि शाहीन ने 5 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. शाहीन अपने पहले 48 वनडे मैचों के बाद 95 विकेट लेने में सफल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या अंपायर ने वाइड न देकर Virat Kohli की मदद की, वसीम अकरम ने दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें: Mitchell Marsh के शतक से ODI World Cup में बना अनोखा संयोग, 48 साल के इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ ऐसा


पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसा कर मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है. दरअसल, पहले 48 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहीन ने स्टार्क की बराबरी कर ली है. स्टार्क ने भी अपने पहले 48 वनडे मैचों के बाद कुल 95 विकेट लिए थे. 

इरफान पठान से भी निकले आगे

पहले 48 वनडे मैचों के बाद इरफान ने अपने करियर में 79 विकेट लिए थे, यानी शाहीन ने इस मामले में इरफान पठान को भी पछाड़ दिया है. 

ODI World CUP में की  ''ससुर जी'' शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी

इसके अलावा शाहीन पाकिस्तान की ओर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में दो बार 5 विकेट हॉल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं तो वहीं पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बने हैं.. शाहीन से पहले ऐसा कारनामा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने किया था. बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी शाहीन ने 5 विकेट हॉल किए थे. 2019 वर्ल्ड कप में शाहीन ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. वहीं शाहिद ने साल 2011 के वर्ल्ड कप में केन्या और कनाडा के खिलाफ मैच के दौरान 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ODI वर्ल्ड कप 5 विकेट हॉल करने वाले पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़
वसीम अकरम - 2003 में,  नामीबिया के खिलाफ 28 रन देकर 5 विकेट
वहाब रियाज़ - 2001 में,  भारत के खिलाफ 46 रन देकर 5 विकेट
सोहेल खान - 2015 में,  भारत के खिलाफ 55 रन देकर 5 विकेट
मोहम्मद आमिर - 2019 में,  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 रन देकर 5 विकेट
शाहीन अफरीदी - 2019 में,  बांग्लादेश के खिलाफ 35 रन देकर 6 विकेट
शाहीन अफरीदी - 2023 में,  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन देकर 5 विकेट