
वो दिन गए जब लोग क्रिकेट खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लिया करते थे। अब फैन्स इन सितारों को अपने कैमरों में क़ैद करना चाहते हैं वह भी अपने ही अंदाज़ में।
एडिलेड में टीम इंडिया की प्रैक्टिस के समय कुछ ऐसा हे नज़ारा होता है। दर्शकों के छोटे-छोटे हुजूम इस इंतज़ार में रहते हैं कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कब नेट प्रैक्टिस से बहार आए और वह उनसे एक 'सेल्फ़ी' के लिए गुज़ारिश करें।
सोशल मीडिया और मोबाइल फोन्स के इस ज़माने में मानिए यहां के क्रिकेट प्रेमियों के बीच 'सेल्फ़ी' खींचने का एक मुक़ाबला चल रहा होता है।
जितना खुशमिज़ाज खिलाड़ी, उसकी उतनी ही उम्दा सेल्फी। सेल्फ़ी की इस दुनिया में सबसे ज़्यादा डिमांड विराट कोहली की है, जो भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दर्शकों का दिल रखने से पीछे नहीं रहे और सोने पर सुहागा तब होता है जब इस मामले में पाकिस्तानी फैन भारतीय दर्शकों से बाज़ी मार लें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं