विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

जानिए उमरान मलिक के आखिरी ओवर को देख शशि थरूर ने क्यों कहा - कोई इसे इंग्लैंड ले जाओ

मुख्य कोच टॉम मूडी पहले ही कह चुके हैं कि जम्मू कश्मीर के इस युवा को गेंद से खुद को अभिव्यक्त करने की पूरी आजादी दी गयी है.

जानिए उमरान मलिक के आखिरी ओवर को देख शशि थरूर ने क्यों कहा - कोई इसे इंग्लैंड ले जाओ
उमरान मलिक की शशि थरूर ने की तारीफ
नई दिल्ली:

हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेजी से एक बार विपक्षी टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया.  मुख्य कोच टॉम मूडी पहले ही कह चुके हैं कि जम्मू कश्मीर के इस युवा को गेंद से खुद को अभिव्यक्त करने की पूरी आजादी दी गयी है. उन्होंने आज पारी के उनके आखिरी ओवर में ना सिर्फ टीम को 4 विकेट मिले बल्कि पंजाब की टीम इस ओवर में एक रन भी नहीं बना पाई. 

यह पढ़ें-हैदराबाद के खिलाफ खेलने क्यों नहीं आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल, जानिए पूरी डिटेल

उमरान के इस  प्रदर्शन के बाद कांग्रेस सासंद शशि थरुर ने भी ट्वीट किया उन्होंने लिखा- हमें भारत के रंगों में उसकी जरूरत है. क्या शानदार प्रतिभा है.  ये कहीं खो जाए इससे पहले इसकी मदद करें! उसे टेस्ट मैच ग्रीनटॉप के लिए इंग्लैंड ले जाएं. वह और बुमराह एक साथ गेंदबाजी करेंगे, अंग्रेज़ों को डरा देंगे! #उमरान मलिक

तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया.  पंजाब की टीम ने हालांकि आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन बनाये और इस बीच बाकी बचे छह विकेट गंवाये.

यह भी पढ़ें- भारतीय पूर्व विकेटकीपर की हुयीं किडनी फेल, पूरी तरह डॉयलिसिस पर गए

मलिक के पारी के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं बना और चार विकेट गिरे. आईपीएल (IPL) में अब  भारतीय तेज गेंदबाजों की बात होती है तो पहला नाम उमरान मलिक का सामने आता है. पंजाब के खिलाफ खेलते हुए उमरान मलिक ने पारी के आखिरी ओवर में ऐसा कारनामा कर दिया जिसे अब पूरे सीजन में याद किया जाएगा.  मलिक के आखिरी ओवर में पंजाब के चार खिलाड़ियों को आउट किया और एक भी रन खर्च नहीं किया. 

एक समय 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 151 रन था और ऐसा लग रहा था कि यहां से पंजाब की टीम कम से कम 10 से 15 और बनाएगी, लेकिन गेंदबाजी करने आए मलिक ने ओडीन स्मिथ, राहुल चाहर और वेभव अरोड़ा को चलता किया. इसके बाद आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज अर्शदीप भी रन आउट हो गए और 20 ओवर के बाद भी स्कोर 151 ही रहा.  गेंदबाजी  करने के बाद जब उनसे पूछा गया कि इतनी गर्मी में आप 150 की स्पीड से कैसे गेंदबाजी कर लेते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे जम्मू में 45 डीग्री से भी ज्यादा गर्मी हो जाती है मुझे कोई दिक्कत  नहीं..उमरान मलिक अभी तक इस सीजन में 6 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com