8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने योग किया और सभी से स्वस्थ जीवन शैली के लिए इसका अभ्यास करने का आग्रह किया. ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए, हरभजन ने मयूरासन करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. हरभजन ने ट्वीट किया, "योग बहुत शांतिपूर्ण और आरामदेह हो सकता है. #InternationalDayofYoga के अवसर पर, मैं सभी से खुद को शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए योग का अभ्यास करने का आग्रह करता हूं."
Yoga can be very peaceful and relaxing. On the occasion of #InternationalDayofYoga, I urge everyone to practise Yoga to keep themselves physically fit and mentally strong. pic.twitter.com/pKK4fsrrp4
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 21, 2022
27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विचार रखा था. भारत द्वारा पारित मसौदा प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था. योग की सार्वभौमिक मान्यता और बढ़ती लोकप्रियता के साथ, संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया. पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था.
इससे पहले हरभजन सिंह ने कहा था कि उमरान मलिक को टी20 विश्वकप में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ वे गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने उमरान मलिक के बारे में कहा कि क्या शानदार गेंदबाज हैं वे मेरे फेवरेट गेंदबाज हैं. हरभजन ने कहा कोई ऐसा गेंदबाज है जो 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करता हो. अगर हमारे पास ऐसा गेंदबाज है तो उन्हें क्यों नहीं खिलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वे भारतीय टीम की सिलेक्शन कमेटी में होते तो जरूर उमरान मलिक को भारतीय टीम में शामिल करते.
* ""अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* कोच द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम को मिले 2 'X Factor', टी20 वर्ल्ड कप में दिलाएंगे भारत को जीत
* IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं