India vs Australia: चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया ने खेल रोके जाने तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए हैं. मैदान में निचले क्रम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह 27 गेंद में एक छक्का की मदद से 10 और आकाश दीप 31 गेंद में दो चौका और एक छक्का की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद हैं. पांचवें दिन का खेल अभी शेष बचा हुआ है. मैच की मौजूदा स्थिति और बारिश को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह टेस्ट मैच अब ड्रा हो सकता है.
जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया
गाबा टेस्ट में एक समय टीम इंडिया के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन 10वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के बीच हुई 39 रनों की बेशकीमती साझेदारी के बदौलत ब्लू टीम फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकलने में कामयाब रही. इन दोनों खिलाड़ियों की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है.
जबर्दस्त रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
बारिश के आवाजाही के बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. चौथे दिन का खेल रोके जाने तक कैप्टन पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं. टीम के लिए उन्होंने अबतक 20.5 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच उनके हाथ चार विकेट आई है. कमिंस के अलावा स्टार्क ने तीन और जोश हेजलवुड और नाथन लियोन क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
Australia vs India, 3rd Test - Commentary from The Gabba, Brisbane
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं