
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचौं के दौरान यदि जरूरत पड़ी तो तेज गेंदबाजों को लंबे स्पेल तक गेंदबाजी के लिए तैयार रहना होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत दो मैचों की टेस्ट शृंखला का गुरुवार को ऑकलैंड से आगाज करेगा। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड से पांच मैचों की एक-दिवसीय शृंखला 0-4 के अंतर से बुरी तरह हार चुकी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-दिवसीय शृंखला हारने पर धोनी ने गेंदबाजों को अधिक जिम्मेदार बताया था।
धोनी ने बुधवार को अपने तेज गेंदबाजों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शृंखला में किए गए प्रदर्शन को दोहराने के लिए कहा।
पहले टेस्ट मैच से पूर्व धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। चौथी पारी में भी जब हमें खूब लंबे स्पेल करने की जरूरत होगी, तब भी उन्हें उसी दक्षता एवं धैर्य से गेंदबाजी करनी होगी। यह सबसे महत्वपूर्ण है। आप आसानी से रन बनाने नहीं दे सकते। विपक्षी टीम को सिर्फ अच्छे शॉट के बल पर ही रन बनाने की छूट दी जानी चाहिए।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं