
SCO vs OMAN; Charlie Cassell ODI Debut Record: ओमान के खिलाफ स्कॉटलैंड के गेंदबाज चार्ली कैसल ने वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी दिग्गज कगिसो रबाडा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वनडे डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का ये रिकॉर्ड रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2015 में अपने वनडे डेब्यू में 16 रन देकर 6 विकेट लेने के साथ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. कैसल ने अपने डेब्यू मैच में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए और विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया. ओमान के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए चार्ली ने 5.4 ओवर में कुल 21 रन देकर सात विकेट अपने नाम किया.
Charlie Cassell's sensational seven-for on debut has helped Scotland bowl Oman out for a modest total 👏
— ICC (@ICC) July 22, 2024
Catch all the live #CWCL2 action on https://t.co/CPDKNxoJ9v 📺#SCOvOMA 📝: https://t.co/woV3zYu9sG | 📸: @CricketScotland pic.twitter.com/iGeeVoyvTc
कैसल ने तुरंत ही सटीक अंदाज में अपना प्रभाव छोड़ा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर ओमान के पूर्व कप्तान जीशान मकसूद को एलबीडब्लू आउट कर दिया. उनकी दूसरी गेंद अयान खान की डिफेंस में घुस गई, जिससे यह पहला मौका बन गया जब किसी गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली दो गेंदों पर विकेट चटकाए. दो गेंद बाद कैसल ने खालिद कैल को आउट कर दिया.
कैसल के सनसनीखेज डेब्यू में लगातार विकेट मिलते रहे और उन्होंने 18वें ओवर में मेहरान खान को आउट करके पांच विकेट लिए. इसके साथ ही वह उन 15 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने पुरुष वनडे डेब्यू में पांच विकेट चटकाए हैं. लेकिन यह और भी बेहतर हो गया जब कैसल ने ओमान के पुछल्ले बल्लेबाजों को ढेर करते हुए 7-21 रन बनाए, जो अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर किसी वनडे गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं, उन्होंने रबाडा के 6-16 के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने जुलाई 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने वनडे डेब्यू पर बनाए थे.
कैसल के पास अब वनडे में किसी खिलाड़ी द्वारा गेंदबाजी के लिए सातवें सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ओमान 21.4 ओवर में 91 रन पर आउट हो गया. प्रतीक अठावले ने 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोर किया, जबकि केवल दो अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं