विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2015

राजस्थान क्रिकेट को बचाओ, रणजी खिलाड़ी पंकज सिंह की अदालतों से अपील

राजस्थान क्रिकेट को बचाओ, रणजी खिलाड़ी पंकज सिंह की अदालतों से अपील
एनडीटीवी से बात करते हुए पंकज सिंह
जयपुर: कानूनी लड़ाइयों के कारण अपना भविष्य अधर में लटका देखकर राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने पूरी रणजी टीम के साथ मिलकर संबंधित पक्षों से मसलों को जल्दी सुलझाने की अपील की ताकि उन्हें आजीविका कमाने का मौका मिल सके।

अदालतों में आरसीए संबंधी रिट याचिकाओं पर सुनवाई 11 और 14 सितंबर को होनी है। भारत के लिए दो टेस्ट खेलने वाले पंकज ने कहा, ‘‘हम बीसीसीआई, आरसीए और अदालतों से अपील करते हैं कि इस मसले का जल्दी से हल निकाले। राज्य क्रिकेट और हमारा भविष्य खतरे में है और यह अपूरणीय क्षति होगी।’’

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को 2013 में अध्यक्ष चुनने के बाद से आरसीए निलंबित है। पठान गुट ने बाद में मोदी और अन्य आला अधिकारियों को पद से हटाने का दावा करके इस पर कब्जा कर लिया। उच्च न्यायालय ने आरसीए कार्यालय पर तालाबंदी के आदेश देकर एक समन्वयक और चयन समिति की नियुक्ति की ताकि राज्य के क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट खेल सकें।

सिंह ने कहा, ‘‘माननीय उच्च न्यायालय ने पिछले सत्र में हमारी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समितियां बनाई। उन लोगों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया लेकिन अब समय नहीं है और हमें बहुत कुछ करना है लिहाजा हम इस मसले का हल चाहते हैं। राज्य में क्रिकेट होना चाहिये लिहाजा मैं अदालतों से वही करने की अपील करता हूं जो एक साल पहले किया था।’’

पंकज के साथ विनीत सक्सेना, रोहित झालानी और अनिकेत चौधरी जैसे सीनियर क्रिकेटर भी मंच पर थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com