आईपीएल गुरुवार के रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस टीम से एक रन से हारने के बाद पुणे वॉरियर्स इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि उनका आउट होना मैच का टर्निग प्वाइंट रहा।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                पुणे: 
                                        इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत गुरुवार रात रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस टीम से एक रन से हारने के बाद पुणे वॉरियर्स इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि उनका आउट होना मैच का टर्निग प्वाइंट रहा।
सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 120 रन बनाए। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे टीम छह विकेट पर 119 रन ही बना सकी।
हार के बाद गांगुली ने कहा, "हां, हमें 120 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था लेकिन इस विकेट पर यह आसान नहीं था। बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं आ रही थी। हमने शुरुआत में जल्दी-जल्दी कुछ विकेट गंवा दिए। जब मैं आउट हुआ वह मैच का टर्निग प्वाइंट रहा।"
उल्लेखनीय है कि वॉरियर्स ने 47 रन के कुल योग पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। वॉरियर्स की ओर से मिथुन मन्हास ने सबसे अधिक नाबाद 42 रन बनाए। गांगुली 16 रन बनाकर आउट हुए।
                                                                        
                                    
                                सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 120 रन बनाए। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे टीम छह विकेट पर 119 रन ही बना सकी।
हार के बाद गांगुली ने कहा, "हां, हमें 120 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था लेकिन इस विकेट पर यह आसान नहीं था। बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं आ रही थी। हमने शुरुआत में जल्दी-जल्दी कुछ विकेट गंवा दिए। जब मैं आउट हुआ वह मैच का टर्निग प्वाइंट रहा।"
उल्लेखनीय है कि वॉरियर्स ने 47 रन के कुल योग पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। वॉरियर्स की ओर से मिथुन मन्हास ने सबसे अधिक नाबाद 42 रन बनाए। गांगुली 16 रन बनाकर आउट हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं