Sarfaraz Khans Unorthodox Fielding: सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ऋषभ पंत ग्लव्स पहने और विराट कोहली, सरफराज खान एवं धुर्व जुरेल स्लीप में क्षेत्ररक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सरफराज खान ने जिस तरह से गेंद को कैच किया. उसे देख अन्य तीनों खिलाड़ी हंसने पर मजबूर हो गए. पंत का तो हसंते-हंसते बुरा हाल हो गया. आखिर में वह मैदान पर लेट भी गए. वहीं कोहली और जुरेल को अपने मुंह पर हाथ रखकर मुस्कुराते हुए देखा गया.
पर्थ टेस्ट से पहले जमकर पसीना बहा रही है टीम इंडिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का पहला मुकाबला 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी दौरान यह हास्यास्पद वाक्या भी देखने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
What did Sarfaraz do? 🤪🤪 #AUSvIND pic.twitter.com/P2PgQ5KAJX
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) November 19, 2024
पिछली छह पारियों में केवल एक शतक लगा पाए हैं सरफराज खान
हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी. जहां सरफराज खान के पहले मैच में किए गए प्रदर्शन को छोड़ दें तो अन्य मुकाबलों में वह रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए थे.
हाल यह था कि पिछली छह पारियों में वह केवल 171 रन ही बना पाए हैं. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 150 रन ठोके थे. उसके बाद पिछली सीरीज में वह दो बार शून्य और 9, 11 और 1 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुए थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के लिए भारतीय टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.
यह भी पढ़ें- 'पैसा मिला या...', कुलदीप यादव को गालियां दे रहा था फैन, भारतीय स्पिनर ने सिखाई सबक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं