विज्ञापन

VIDEO: मैट हैनरी को सबक सिखाने चले थे सरफराज खान, लेकिन डेव्हन कॉनवे ने एक हाथ से कर दिया उनका खेल

Sarfaraz Khan Catch Video: बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में सरफराज खान का हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए डेव्हन कॉनवे ने सबकी अपना दीवाना बना दिया है.

VIDEO: मैट हैनरी को सबक सिखाने चले थे सरफराज खान, लेकिन डेव्हन कॉनवे ने एक हाथ से कर दिया उनका खेल
डेव्हन कॉनवे

Sarfaraz Khan Catch Video: चोटिल शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज सरफराज खान का बल्ला पहली पारी में बिल्कुल खामोश गुजरा है. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सरफराज से टीम को काफी आस थी, लेकिन वह बिना खाता खोले मैट हैनरी का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच एक्स्ट्रा कवर पर तैनात डेव्हन कॉनवे ने उम्दा तरीके से लपका है.

दरअसल, कीवी टीम की तरफ से पारी का 10वां मैट हैनरी डाल रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद को सरफराज ने एक्स्ट्रा कवर के उपर से खेलने का प्रयास किया. हालांकि, इसमें वह असफल रहे. गेंद और बल्ले के बीच सही तरीके से संपर्क नहीं होने की वजह से गेंद को ज्यादा लंबाई और ऊंचाई हासिल नहीं हुई. 

नतीजा यह रहा कि गेंद एक्स्ट्रा कवर की दिशा में उछल पड़ी. यहां तैनात डेव्हन कॉनवे ने एक लंबी छलांग लगाते हुए एक हाथ से असंभव कैच को संभव बना दिया. जिसके बाद मैदान में उपस्थित सभी फैंस हैरान नजर आए. कॉनवे के कैच को देखकर हैनरी भी खुद को रोक नहीं पाए और मुस्कुराते हुए अपनी भावना जाहिर की. 

खाता भी नहीं खोल पाए सरफराज 

घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान से टीम इंडिया को काफी आस थी, लेकिन पहली पारी में उनका हाल बेहाल रहा. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए खान ने कुल 3 गेंदों का सामना किया. इस बीच बिना खाता खोले आउट.

सरफराज का टेस्ट करियर 

सरफराज खान ने खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के लिए कुल 4 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 6 पारियों में 40.00 की औसत से 200 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- INDvsNZ: Virat Kohli शून्य पर आउट, लेकिन बना डाला ग़ज़ब रिकॉर्ड - पीछे छूट गए MS Dhoni

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: