विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2021

मोहम्मद हफीज ने रिजवान को कहा पाकिस्तान का नंबर वन विकेटकीपर तो भड़क उठे सरफराज अहमद, यूं किया रिएक्ट

पाकिस्तान के वर्तमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार 104 रन की पारी खेली, रिजवान पाकिस्तान के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इतना ही नहीं रिजवान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाने में भी सफल रहे थे.

मोहम्मद हफीज ने रिजवान को कहा पाकिस्तान का नंबर वन विकेटकीपर तो भड़क उठे सरफराज अहमद, यूं किया रिएक्ट
मोहम्मद हफीज ने रिजवान को कहा पाकिस्तान का नंबर वन विकेटकीपर तो भड़क उठे सरफराज अहमद, यूं किया रिएक्ट

पाकिस्तान के वर्तमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार 104 रन की पारी खेली, रिजवान पाकिस्तान के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इतना ही नहीं रिजवान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाने में भी सफल रहे थे. बल्लेबाजी के अलावा रिजवान ने शानदार विकेटीकीपिंग कर के खुद को साबित कर दिया है. मोहम्मद रिजवान के शानदार परफॉर्मेंस को देखकर हफीज (Mohammad Hafeez) ने ट्वीट किया जिसपर सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने रिएक्ट किया है. दरअसल हफीज ने ट्वीट लिखा, मुबारकवाद मोहम्मद रिजवान, तुम स्टार हो .आश्चर्य है कि आपको कितने समय तक यह साबित करने की आवश्यकता पड़ेगी कि आप पाकिस्तान के नंबर वन विकेटकीपर/बल्लेबाज हैं. सिर्फ पूछ रहा हूं.' हफीज के द्वारा किया गया ट्वीट सरफऱाज अहमद को पसंद नहीं आया है.

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने जमाया शतक तो वाइफ रितिका ने यूं दिया रिएक्शन..देखें Video

सरफराज ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया और कहा कि जो भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने समय में खेला है वो अपने समय के नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं.

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने शतक जमाकर किया अनोखा कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

सरफराज ने लिखा, हाफ़िज़ भाई., जिन्होंने  पाकिस्तान के लिए खेला, चाहे वो इम्तियाज़ अहमद, वसीम बारी, तसलीम आरिफ़ से लेकर सलीम यूसुफ़ तक और मोईन ख़ान, राशिद लतीफ़ से लेकर कामरान अकमल तक और यहां तक कि रिज़वान ही क्यों न हो, सभी अपने समय के नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं और उन्हें बराबर सम्मान मिला है. हम सभी रिजवान को सपोर्ट कर रहे हैं चाहते हैं कि वह हमारे प्यारे देश के लिए कई और शानदार पारियां खेले. और आगे जिसको भी चांस मिलेगा, वह पाकिस्तान के लिए नंबर वन ही होगा.  हम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से सकारात्मकत सोच की उम्मीद रखते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इतने सारे मैच खेले हैं.

सऱफाज के इस ट्वीट के बाद हफीज ने फिर से ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. हफीज ने दो शब्द में लिखा, यहां संकीर्ण मानसिकता का खुलासा हुआ. पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स दोनों के ट्वीट को लेकर बातें कर रहे हैं. 

Ind Vs Eng: मोइन अली की रहस्यमयी गेंद पर बोल्ड हुए कोहली, यकीन ही नहीं कर पा रहे थे..देखें Video

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा. पहला टी-20 मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है. बता दें कि टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में मोम्मद हफीज का चयन नहीं किया गया था. 

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: