विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की मदद करेंगे पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक!

भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की मदद करेंगे पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक!
सकलैन मुश्ताक की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार नियुक्त किए गए पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक 2 नवंबर से काम करना शुरू करेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 नवंबर से राजकोट में खेला जाएगा. सकलैन इससे पहले भी इंग्लिश टीम के साथ काम कर चुके हैं. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए दुबई सीरीज में सकलैन की मदद से इंग्लैंड टीम के स्पिनरों को खूब फ़ायदा हुआ.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट संघ ने भारतीय दौरे के लिए सकलैन के वीज़ा की सभी शर्तों को पूरा कर दिया है. ख़बरों के मुताबिक सकलैन को 15 दिनों के लिए फ़िलहाल वीज़ा मिला है, जो बाद में बढ़ाया जा सकता है.

भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड टीम में शामिल स्पिनरों के पास अनुभव की कमी है, जिसकी वजह से स्पिन सलाहकार की जरूरत पर ईसीबी ज़ोर दे रही है. टीम में गैरेथ बैट्टी, आदिल राशिद और ज़फ़र अंसारी जैसे स्पिनर शामिल हैं.

भारत में मेहमान टीम को स्पिन लेती विकेट मिलना तय माना जाता है. सकलैन ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट में 208 विकेट लिए. वो न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज़ टीम के साथ भी काम कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सकलैन मुश्ताक, भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज, टीम इंडिया, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, स्पिन कोच, Saqlain Mushtaq, India-England Test Series, England Cricket Team, Spin Coach
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com