
इंटरनेट यूजर्स से हीदर को मिले होली के रंग छुड़ाने के ढेरों सुझाव
क्रिकेट फैंस के लिए इस बार की होली कुछ ज्यादा ही शानदार और मजेदार रही. इसकी पीछे की वजह थी कि, वर्ल्ड प्रीमियर लीग खेलने आईं सुंदर-सुंदर विदेशी महिला क्रिकेटर्स. जी हां, इस बार कई विदेशी महिला खिलाड़ियों ने पहली बार होली की मस्ती की और पहली बार में ही इन खिलाड़ियों पर ऐसा रंग चढ़ा कि, उसे उतारने के लिए इन्हें अपने फैंस की शरण लेनी पड़ी. कुछ ऐसा ही मजेदार वाक्या इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हीदर नाइट के साथ भी हुआ. हीदर ने शायद पहली बार जमकर होली खेली होगी, इस बार उनके और उनकी टीम की महिला खिलाड़ियों के बालों पर ऐसा रंग लगा, जो उतरने का नाम नहीं ले रहा था. थक हारकर हीदर ने अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए समस्या क्या बताई कि, कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई.
यह भी पढ़ें
Skin Care Tips: केले का बोटॉक्स फेस मास्क चेहरे से झुर्रियों और दाग धब्बों को कर देता है गायब, ये रहा लगाने का आसान तरीका
Anti Aging Tips: शरीर और चेहरे पर जल्दी नहीं दिखेंगे बुढ़ापे के लक्षण, जवां त्वचा के लिए फॉलो करें ये 8 स्किन केयर टिप्स
नाक या गाल पर काले दाग धब्बे हटाने हैं तो टमाटर को इन चीजों के साथ मिलाकर लगाएं, Blackheads दोबारा नहीं आएंगे नजर
यहां देखें पोस्ट
Anyone know how to get pink Holi powder out of blonde hair? Asking for a friend… ????????????♀️
— Heather Knight (@Heatherknight55) March 7, 2023
हीदर नाइट के सवाल पर आए ढेरों जवाब
इंग्लैंड वूमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन हीदर नाइट ने इस बार जमकर होली खेलने के बाद अपनी होली की रंगीन फोटो ट्विटर पर पोस्ट की और पूछा कि, होली के पिंक रंग को बालों से निकालने के लिए कुछ उपाय बताइए. साथ ही हीदर ने लिखा कि, ये सवाल वो अपने दोस्त के लिए पूछ रही हैं, जबकि फोटो में दिख रहा है कि हीदर के ब्लॉन्ड कट हेयर गुलाबी हो गए हैं, जैसे ही हैदर ने लोगों से यह सवाल किया, जवाब से उनका पूरा अकाउंट भर गया है.
कमेंट पढ़कर आ जाएगी हंसी
एक यूजर ने लिखा, 'शेव कर लो.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब तो कई महीने लगेंगे.' वहीं एक अन्य यूजर ने तो ये तक लिख डाला कि, 'बालों को काला या फिर ब्लांड कलर कर लो.' हालांकि, कुछ यूजर सही से जवाब देते भी नजर आए, जिसमें कहा गया कि बालों में तेल लगाना चाहिए था. तीसरे यूजर ने ज्यादा ही मजे में लिख डाला कि, 'तुम ऐसी ही अच्छी लग रही हो, इस कलर को ना हटाना.' कुछ लोगों ने इशारे से पूछा है कि, क्या हीदर ये सवाल अपनी दोस्त पैरी के लिए पूछ रही हैं. आपको बता दें कि हीदर की ये पोस्ट इतनी वायरल हो चुकी है कि, इसे 10 लाख से ज्याद लोग देख चुके हैं.