विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2024

"अगले 10 साल में यह छोटी टीम विश्व क्रिकेट में मचाएगी तहलका.", संजय मांजरेकर ने की भविष्यवाणी

Sanjay Manjrekar on Nepal Team, संजय मांजरेकर ने अब एक ऐसी टीम के बारे में भविष्यवाणी की है जो अगले 10 सालों में दुनिया की खतरनाक टीम बन सकती है.

"अगले 10 साल में यह छोटी टीम विश्व क्रिकेट में मचाएगी तहलका.", संजय मांजरेकर ने की भविष्यवाणी
Nepal

Sanjay Manjrekar on Nepal Team: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekarने टी-20 वर्ल्डकप में शानदार परफॉर्मेंस करने वाली नेपाल टीम (Nepal Team in T20 World Cup 2024) को लेकर भविष्यवाणी की है. संजय मांजरेकर  (Sanjay Manjrekar Prediction) ने पोस्ट शेयर कर नेपाल की टीम को लेकर अपनी राय रखी है. बता दें कि साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच मैच काफी रोमांचक रहा था. नेपाल को केवल एक रन से हार का सामना करना पड़ा. एक समय नेपाल की टीम जीत के दरवाजे पर पहुंच गई थी. लेकिन आखिरी गेंद  पर गुलशन झा के रन आउट होने से नेपाल को एक रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस मैच के तुरंत बाद संजय मांजरेकर ने पोस्ट शेयर कर भविष्यवाणी कर दी.  संजय मांजरेकर ने अपने पोस्ट में लिखा, नेपाल अगले 10 सालों के अंदर एक अलग टीम होगी."

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 115 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए. नेपाल की तरफ से कुशाल भुर्तेल ने 19 रन देकर चार और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए. नेपाल को मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की जरूरत थी। अगर वह एक रन भी बना लेता तो मैच सुपर ओवर तक खिंच जाता लेकिन किशोर खिलाड़ी गुलशन झा तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए.इस तरह से नेपाल 7 विकेट पर 114 रन ही बना पाया.

ये भी पढ़े-  "अब टीम को...', पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वसीम अकरम ने ऐसे किया रिएक्ट, वायरल हुआ रिेएक्शन

नेपाल के खिलाड़ी निराश थे क्योंकि उन्होंने आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य के खिलाफ 12 प्रयासों में पहली जीत दर्ज करने का सुनहरा अवसर गंवा दिया. नेपाल को एक समय 24 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी.  उसे अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे लेकिन उसने छह गेंद और एक रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। इनमें से दो विकेट स्पिनर तबरेज शम्सी (19 रन देकर चार विकेट) ने लिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: