कुमार संगकारा ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दूसरे मैच के बाद क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह दिया। एक तरफ पूरी दुनिया बल्ले के जादूगर और विकेट के पीछे शांत-सौम्य खड़े दिखने वाले संगकारा को सलाम कर रही है। हर कोई उनके साथ गुजारे लम्हों को याद कर रहा है और दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया।
संगकारा के ट्विटर अकाउंट से अश्लील सामग्री का प्रसार हो रहा था। संगा को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।
Guys my twitter account has been hacked. I need to reset my account. It's unbelievable. Apologies. In the middle of a county game.
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) September 2, 2015Ignore all messages until I tweet it's ok.
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) September 2, 2015Thank god we walked in for lunch.
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) September 2, 2015बता दें कि साल 2014 में इंग्लैंड के महान खिलाड़ी इयान बॉथम का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था। बॉथम के ट्विटर पेज पर तो शरारती तत्वों ने एक व्यक्ति की न्यूड तस्वीर अपलोड कर दी थी। बाद में बॉथम ने इसके लिए माफी भी मांगी, हालांकि इसमें उनका कोई दोष नहीं था।
अप्रैल 2010 में तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने भी अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने की बात कही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं