विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

भारत के खिलाफ सीरीज़ के दौरान संन्यास लेंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर संगकारा

भारत के खिलाफ सीरीज़ के दौरान संन्यास लेंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर संगकारा
कोलंबो: श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के दौरान संन्यास लेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट से इतर 37 साल के संगकारा ने संवाददाताओं से कहा, 'अब मेरा संन्यास लेने का समय आ गया है।' बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ श्रीलंका में होने वाली तीन टेस्ट की श्रृंखला के दो टेस्ट खेलेंगे। श्रृंखला के मैचों के स्थल और तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है।

संगकारा ने साथ ही कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन जुलाई से पल्लेकल में शुरू होने वाले मौजूदा सीरीज़ के तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।

उन्होंने कहा, 'मैं विश्व कप के बाद संन्यास लेना चाहता था, लेकिन चयनकर्ताओं ने खेलते रहने का आग्रह किया। मैं चार और टेस्ट खेलने के लिए राजी हो गया।'

मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों में संगकारा ने सर्वाधिक 12,305 रन बनाने के अलावा सर्वाधिक 38 शतक भी जड़े हैं। वह दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक से काफी आगे हैं, जिनके नाम पर 9000 रन और 27 शतक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, कुमार संगकारा, क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, Sri Lanka, Kumar Sangakkara, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com