नई दिल्ली:
अपने 400वें वनडे मैच में श्रीलंका के कुमार संगकारा ने सैकड़ा मारकर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के ग्रुब A का मैच कुमार संगकारा के लिए बेहद खास था और इस मैच में सेंचुरी बनाकर संगकारा ने इसे और खास बना दिया है।
संगकारा ने अपने 100 रन 73 गेंदों पर बनाए जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा ये संगकारा के वनडे क्रिकेट का 22वां शतक है। कुल रनों के लिहाज़ से वनडे में कुमार संगकारा सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कुमार विश्वास, 400वें मैच में शतक, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Kumar Sangakara, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015