
दुबई:
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का मानना है कि आगामी ट्वेंटी-20 विश्व कप में उनकी टीम को घर में खेलने का लाभ मिलेगा। संगकारा को लगता है कि घर में खेलने से उनकी टीम विश्व कप जीतने को प्रेरित होगी।
आईसीसी क्रिकेट 360 से बातचीत में संगकारा ने कहा कि उनकी टीम को घरेलू परिस्थितयों का लाभ मिलेगा। ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर में श्रीलंका में किया जाएगा।
बकौल संगकारा, मुझे लगता है कि हमें कुछ शानदार खिलाड़ी मिले हैं। विश्व कप जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम में उपलब्ध होंगे। हम अपने घर की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए हमें इसका फायदा मिलेगा।
संगकारा ने टूर्नामेंट की तैयारी को बेहद अहम बताया है। उन्होंने कहा, तैयारी बेहद अहम है। निश्चिततौर पर ट्वेंटी-20 में कुछ गेंदों में मैच का पासा पलट जाता है और मनोबल गिरने से आप मैच हार भी सकते हैं।
आईसीसी क्रिकेट 360 से बातचीत में संगकारा ने कहा कि उनकी टीम को घरेलू परिस्थितयों का लाभ मिलेगा। ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर में श्रीलंका में किया जाएगा।
बकौल संगकारा, मुझे लगता है कि हमें कुछ शानदार खिलाड़ी मिले हैं। विश्व कप जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम में उपलब्ध होंगे। हम अपने घर की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए हमें इसका फायदा मिलेगा।
संगकारा ने टूर्नामेंट की तैयारी को बेहद अहम बताया है। उन्होंने कहा, तैयारी बेहद अहम है। निश्चिततौर पर ट्वेंटी-20 में कुछ गेंदों में मैच का पासा पलट जाता है और मनोबल गिरने से आप मैच हार भी सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kumar Sangakkara, कुमार संगकारा, Sri Lanka Cricket, श्रीलंका क्रिकेट, T-20 World Cup, टी-20 विश्व कप