मुंबई:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति (सेलेक्शन कमेटी) में उत्तरी क्षेत्र (नॉर्थ ज़ोन) के नुमायंदे के तौर पर मौजूद रहे पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहिन्दर अमरनाथ का पत्ता साफ कर दिया गया है, और पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल को निवर्तमान चेयरमैन कृष्णमाचारी श्रीकांत के स्थान पर कमेटी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मुंबई में हुई बीसीसीआई की बैठक में पूर्वी ज़ोन के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विकेटकीपर सबा करीम को भी पांच-सदस्यीय पैनल में शामिल किया गया।
नए चेयरमैन संदीप पाटिल के अलावा सेलेक्टर्स की नई टीम इस प्रकार है - पूर्वी ज़ोन से सबा करीम, दक्षिणी ज़ोन से रोजर बिन्नी, उत्तरी ज़ोन से विक्रम राठौर, और मध्य ज़ोन से राजेन्द्र सिंह हंस।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय तक माना जाता रहा था कि सेलेक्शन कमेटी के मौजूदा चेयरमैन कृष्णमाचारी श्रीकांत के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहिन्दर अमरनाथ ही चेयरमैन बनेंगे, लेकिन अगस्त के अंतिम हफ्ते में ख़बर मिली थी कि सेलेक्शन कमेटी से ही उनका पत्ता साफ कर दिया जाएगा, क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर उनके विचार श्रीकांत से अलग थे।
माना जा रहा था कि प्यार से 'जिमी' कहकर पुकारे जाने वाले 61-वर्षीय अमरनाथ को टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर धोनी कतई मंज़ूर नहीं, जबकि श्रीकांत तथा अन्य सेलेक्टर माही को ही बेहतरीन कप्तान मानते रहे हैं। भारत के लिए 69 टेस्ट मैच और 85 एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके अमरनाथ को पिछले साल सेलेक्टर के तौर पर कमेटी में शामिल किया गया था, और अब जिस समय उन्हें हटाया गया है, उनके तीन साल के कार्यकाल को पूरा होने में दो साल बाकी थे।
अगस्त में हालांकि बीसीसीआई के किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी नहीं की थी, परन्तु विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि टीम की कप्तानी और सेलेक्शन प्रक्रिया को लेकर श्रीकांत से अपने मतभेदों के कारण जिमी को सेलेक्टर के तौर पर भी एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। बताया गया था कि दरअसल जिमी, पिछले साल इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया में भारत की करारी हार के बाद धोनी को टेस्ट कप्तानी से हटाने के पक्ष में थे।
नए चेयरमैन संदीप पाटिल के अलावा सेलेक्टर्स की नई टीम इस प्रकार है - पूर्वी ज़ोन से सबा करीम, दक्षिणी ज़ोन से रोजर बिन्नी, उत्तरी ज़ोन से विक्रम राठौर, और मध्य ज़ोन से राजेन्द्र सिंह हंस।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय तक माना जाता रहा था कि सेलेक्शन कमेटी के मौजूदा चेयरमैन कृष्णमाचारी श्रीकांत के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहिन्दर अमरनाथ ही चेयरमैन बनेंगे, लेकिन अगस्त के अंतिम हफ्ते में ख़बर मिली थी कि सेलेक्शन कमेटी से ही उनका पत्ता साफ कर दिया जाएगा, क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर उनके विचार श्रीकांत से अलग थे।
माना जा रहा था कि प्यार से 'जिमी' कहकर पुकारे जाने वाले 61-वर्षीय अमरनाथ को टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर धोनी कतई मंज़ूर नहीं, जबकि श्रीकांत तथा अन्य सेलेक्टर माही को ही बेहतरीन कप्तान मानते रहे हैं। भारत के लिए 69 टेस्ट मैच और 85 एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके अमरनाथ को पिछले साल सेलेक्टर के तौर पर कमेटी में शामिल किया गया था, और अब जिस समय उन्हें हटाया गया है, उनके तीन साल के कार्यकाल को पूरा होने में दो साल बाकी थे।
अगस्त में हालांकि बीसीसीआई के किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी नहीं की थी, परन्तु विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि टीम की कप्तानी और सेलेक्शन प्रक्रिया को लेकर श्रीकांत से अपने मतभेदों के कारण जिमी को सेलेक्टर के तौर पर भी एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। बताया गया था कि दरअसल जिमी, पिछले साल इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया में भारत की करारी हार के बाद धोनी को टेस्ट कप्तानी से हटाने के पक्ष में थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
BCCI Selection Committee, Mohinder Amarnath, Mahendra Singh Dhoni, बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी, मोहिंदर अमरनाथ, महेंद्र सिंह धोनी, Roger Binny, रोजर बिन्नी, सबा करीम, Saba Karim