सैमुअल्स की शतकीय पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। (फाइल फोटो)
बारबाडोस में खेले गए एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज़ को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बना ली। वेस्ट इंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट खोकर 282 रन बनाए, मर्लोन सैमुअल्स ने 125 और दिनेश रामदीन ने 91 रन बनाए। लेकिन मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारियां खेल कर 8 गेंद रहते ही ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करवा दी। मार्श ने नाबाद 79 और मैक्सवेल ने नाबाद 46 रन बनाए। कप्तान स्टीवन स्मिथ 78 रन बनाकर रन आउट हुए। सैमुअल्स को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेज़बान विंडीज़ टीम को पहले बल्लेबाज़ी का मौक़ा दिया। टीम की शुरुआत ख़राब रही और 10 ओवर के अंदर ही उसने तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन सैमुअल्स ने 134 गेंदों पर 125 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदीन ने 92 गेंदों पर 91 रन बनाकर टीम के स्कोर को 282 तक पहुंचा दिया। इन दोनों के बीच 192 रनों की साझेदारी हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 6 ओवर से पहले ही 35 के स्कोर पर एरॉन फ़िंच और उस्मान ख़्वाजा के विकेट गंवा दिए। थोड़ी देर बाद जॉर्ज बेली भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान स्टीवन स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच 122 रनों की साझेदारी ने विंडीज़ टीम को बैकफ़ुट पर धकेल दिया।
इसके बाद मिचेल मार्श और मैक्सवेल की जोड़ी ने अपनी टीम को जीत की मंज़िल तक पहंचाने में कोई ग़लती नहीं की। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा था, लेकिन विंडीज़ को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 मैचों में 15 अंक हासिल कर लिए और सबसे पहले फ़ाइनल में पहुंच गई। फ़ाइनल के लिए वेस्ट इंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका के बीच (वेस्ट इंडीज़ 5 मैच से 8 अंक और दक्षिण अफ़्रीका के 5 मैच से 12 अंक) दूसरी टीम का फ़ैसला होना बाक़ी है। फ़ाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।
स्कोर: वेस्ट इंडीज़- 282/8 (50 ओवर), ऑस्ट्रेलिया- 283/4 (48.4 ओवर).
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेज़बान विंडीज़ टीम को पहले बल्लेबाज़ी का मौक़ा दिया। टीम की शुरुआत ख़राब रही और 10 ओवर के अंदर ही उसने तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन सैमुअल्स ने 134 गेंदों पर 125 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदीन ने 92 गेंदों पर 91 रन बनाकर टीम के स्कोर को 282 तक पहुंचा दिया। इन दोनों के बीच 192 रनों की साझेदारी हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 6 ओवर से पहले ही 35 के स्कोर पर एरॉन फ़िंच और उस्मान ख़्वाजा के विकेट गंवा दिए। थोड़ी देर बाद जॉर्ज बेली भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान स्टीवन स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच 122 रनों की साझेदारी ने विंडीज़ टीम को बैकफ़ुट पर धकेल दिया।
इसके बाद मिचेल मार्श और मैक्सवेल की जोड़ी ने अपनी टीम को जीत की मंज़िल तक पहंचाने में कोई ग़लती नहीं की। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा था, लेकिन विंडीज़ को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 मैचों में 15 अंक हासिल कर लिए और सबसे पहले फ़ाइनल में पहुंच गई। फ़ाइनल के लिए वेस्ट इंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका के बीच (वेस्ट इंडीज़ 5 मैच से 8 अंक और दक्षिण अफ़्रीका के 5 मैच से 12 अंक) दूसरी टीम का फ़ैसला होना बाक़ी है। फ़ाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।
स्कोर: वेस्ट इंडीज़- 282/8 (50 ओवर), ऑस्ट्रेलिया- 283/4 (48.4 ओवर).
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं