
Sam Curran Big Statement: खबर लिखे जाने तक आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस है. दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रमशः पांच-पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है. लोग हमेशा यह जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर ये टीमें करती हैं? जो उन्हें इतना सफल बनाती हैं. अगर आपका भी यही सवाल है, तो उसका जवाब इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन ने दिया है.
26 वर्षीय खिलाड़ी के मुताबिक यह सवाल काफी आसान है. क्योंकि ये टीमें ना केवल अपने खिलाड़ियों के प्रति बल्कि क्लब में नियुक्त हर एक कर्मचारी के प्रति वफादारी दिखाती हैं.
आईपीएल 2025 के आगाज से पूर्व इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन के साथ स्काई क्रिकेट पॉडकास्ट पर हुई बातचीत के दौरान कर्रन ने सीएसके की वफादारी के बारे में दिल खोलकर बातचीत की.
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं फ्रेंचाइजी ने 2008 के बाद से भी कोच और कर्मचारियों को अपने साथ बनाए रखा है.
कर्रन ने कहा, 'चेन्नई और मुंबई ने पांच ट्रॉफी जीती हैं और मुझे लगता है कि यह शायद उनकी वफादारी से जुड़ा सवाल है. क्योंकि एक दिन जब मैं अभ्यास के दौरान कोचों से बात कर रहा था. उनमें से कुछ लोगों ने बताया कि वे फ्रेंचाइजी के साथ 2008 से जुड़े हुए हैं.'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इंग्लिश ऑलराउंडर ने कहा, 'जब 2020 की नीलामी में मुझे चुना गया. उस दौरान सीएसके में शामिल करीब 12 से 14 लोगों ने मुझे व्हाट्सएप मैसेज किया था. मुझे लगता है कि यही सब छोटी छोटी बातें यहां के लोगों की सराहनीय बनाते हैं.'
आपको बता दें कि कर्रन ने आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 में सीएसके की तरफ से 15 मैच खेले थे. इस दौरान वह 2021 में जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे.आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सीएसके ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये की धनराशि में दोबारा अपने साथ जोड़ा है.
यह भी पढ़ें- 'खराब आईपीएल फ्रेंचाइजी...', डेविड मिलर से LSG ने आखिर ऐसा क्या पूछा? भड़क गए लोग, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं