
- जब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने सचिन के साथ की थी मस्ती
- सचिन से पूछा था, कौन तोड़ पाएगा आपका रिकॉर्ड
- सचिन तेंदुलकर ने जो जवाब दिया था आज वह सच हो रहा है
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि COVID-19 के बचाव को ध्यान में रखते हुए आईपीएल (IPL) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गय है. ऐसे में अब बीसीसीआई की ओर से आगे की क्या रणनीति होगी इसपर हर क्रिकेट फैन्स की नजर है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में भाईजान सचिन से पूछते हैं कि आपको क्या लगता है, कोई आपका रिकॉर्ड तोड़ पाएगा. इसपर सचिन जवाब देते हैं और कहते हैं कि इस जगह पर दो युवा क्रिकेटर हैं जो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
सचिन कहते हैं कि मुझे लगता है कि विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास वह क्षमता है जिससे वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वैसे, सलमान खान यह भी कहते हैं कि उन्हें लगता है कि आपको रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा. बता दें कि यह वीडियो उस समय की है जब तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरे किए थे. सचिन के 100 शतक पूरे होने पर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पार्टी दी थी जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सलमान के अलावा आमिर खान भी शिरकत करने आए थे. इस पार्टी में सचिन के अलावा रोहित और विराट कोहली भी थे. बता दें कि सलमान और आमिर सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन है. वहीं, आपको बता दें कि सलमान सचिन के अलावा धोनी के भी बड़े फैन है.
गौरतलब है कि इस समय विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं और धीरे-धीरे सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं. सचिन ने जहां वनडे में 49 शतक जमाए हैं तो वहीं कोहली 43 शतक जमा चुके हैं. इसके अलावा रोहित ने अबतक वनडे में 29 शतक दर्ज है. बता दें कि विराट ने सचिन के सबसे तेज 1000 वनडे रन का रिकॉर्ज भी तोड़ दिया है. सचिन ने वनडे में 10000 रन 205 पारियों में बनाए हैं तो वहीं सचिन ने अपने वनडे करियर में यह कारनामा 259 वनडे पारियों में किया था. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सचिन ने जो भविष्यवाणी उस समय की थी वो सही साबित होने के क्रम में है.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं