विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2018

साइना नेहवाल ने किया पति पारुपल्ली कश्यप से जुड़े यादगार पलों का खुलासा

सायना ने कोच के बारे में कहा कि मेरा मानना है कि गोपी सर काफी शांत हैं. वह चिल्लाते हैं, लेकिन यह हर दिन नहीं होता है. हम जब अच्छा करते हैं तो वह खुश होते हैं.

साइना नेहवाल ने किया पति पारुपल्ली कश्यप से जुड़े यादगार पलों का खुलासा
साइना नेहवला और पारुपल्ली कश्यप की अलग-अलग तस्वीर
नई दिल्ली:

इसी साल जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शादी के बाद पहली बार अपने और पति पारुपल्ली कश्यप से जुड़ी यादगार बातों का खुलासा किया है. पिछले दिनों ही साइना ने अपने बचपन के मित्र और भारत के लिए कई टूर्नामेंटों में खेलने वाले पारुपल्ली कश्यप के साथ शादी की थी. साइना नेहवाल इन दिनों प्रोफेशनल बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा साइना ने अपने कोच व ऑल इंग्लैंड चैंपियन गोपीचंद से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. हाल ही में साइना और कश्यप परिणय सूत्र में बंधे हैं. सायना अपनी शादी के बाद पहली बार प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में खेलती नजर आ रही हैं. साइना ने शादी के बाद पहली बार पारुपल्ली से जुडे़ राज़ खोले हैं.

सायना ने कोच के बारे में कहा कि मेरा मानना है कि गोपी सर काफी शांत हैं. वह चिल्लाते हैं, लेकिन यह हर दिन नहीं होता है. हम जब अच्छा करते हैं तो वह खुश होते हैं. साइना ने एशियाई खेलों में जीते कांस्य पदक के जीत के लिए गोपीचंद का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि गोपी सर ने काफी मदद की. वह हर सत्र के बाद मुझसे बात कर रहे थे. पूरी टीम के संयुक्त प्रयास से हम एशियाई खेलों में पदक जीत सके, मेरे लिए यह बड़ी बात थी क्योंकि मेरे पास एशियाई खेलों का कोई पदक नहीं था. साइना को एशियाई खेलों में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल के होने वाले पति के बारे में 8 बातें, जानिए बैडमिंटन स्टार किसे बना रही हैं लाइफ पार्टनर

वहीं, अपने जीवनसाथी से जुड़ी यादगार बातों पर साइना न कहा कि जब पारुपल्ली कश्यप चोटिल थे, तब भी उन्होंने मेरी काफी मदद की. कश्यप चोटिल थे, लेकिन फिर भी वह अभ्यास के दौरान कोर्ट पर आते थे और उनकी मदद भी करते थे. साइना ने माना कि कश्यप कई बार उन पर चिल्लाते भी थे. उन्हें लगा था कि लय बदल सकती है और मैच के परिणाम भी. मैंने उन्हें चोटिल होने के बाद भी स्टेडियम में आते देखा. साइना ने कहा कि उन्हें पीठ में चोट लगी थी और छह सप्ताह तक आराम करना था. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें इस तरह से देखूं इससे अच्छा है कि मैं यहां आकर तुम्हारी मदद करूं. मैंने कहा कि एक पुरुष खिलाड़ी मेरी मदद करे, तो यह अच्छा है. वह दो सप्ताह बहुत अलग थे. मैंने कभी किसी को अपने ऊपर इस तरह से चिल्लाते नहीं देखा.

यह भी पढ़ें: ..जब गोपीचंद को बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए गिरवी रखना पड़ा था अपना घर

सायना ने ताइवान की ताइ जू यिंग को अपना सबसे कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताया. उनके मुताबिक यिंग को हराना बेहद मुश्किल है. लंदन ओलिंपिक-2012 की कांस्य पदक विजेता साइना ने कहा कि मेरा मानना है कि आंकड़े काफी कुछ बता देते हैं और इसमें यिंग आगे हैं. वह बेहद चतुर खिलाड़ी हैं. वह बैडमिंटन की रोजर फेडरर हैं. ढाई-तीन साल तक शीर्ष पर रहना आसान नहीं है. वह अपने खेल में पूरी हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें हराया नहीं जा सकता. हम इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन यह आसान नहीं है.

VIDEO: जब साइना नेहवाल ने अपनी सफलता का राज एनडीटीवी से साझा किया. 

साइना ने बताया कि वह साल 2000 में पहली बार 10 साल की उम्र में कश्यप से मिली थीं और 2010 के दौरान उन्हें पहली बार लगा था कि कश्यप वह शख्स हैं जिन्हें वह अपना जीवनसाथी बना सकती हैं. उन्होंने कहा कि मैं कश्यप से पहली बार 2000 में मिली थी. हम हैदराबाद में शिविर में थे. हम अभ्यास कर रहे थे और ज्यादा बात नहीं करना चाहते थे क्योंकि मेरा अलग ग्रुप था और उनका अलग.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com