विज्ञापन

RCB vs GT: साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, क्रिस गेल का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने

Sai Sudharshan record in IPL: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में साई सुदर्शन अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन एक ऐसा महारिकॉर्ड बनाने में सफल हो गए हैं जिसकी कल्पना किसी ने पहले नहीं की होगी.

RCB vs GT: साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, क्रिस गेल का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने
RCB vs GT, Sai Sudharshan record

Sai Sudharshan record: साई सुदर्शन ने आईपीएल (IPL) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल (IPL 2025) के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आठ विकेट से हराया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में जीटी ने 17.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर आसानी से 170 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच में सुदर्शन  ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था.  हालांकि, वह 13वें ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने. भले ही सुदर्शन  अपना अर्धशतक जमाने से चूक गए लेकिन उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया. 

साई सुदर्शन आईपीएल इतिहास में 28 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. साई सुदर्शन  ने ऐसा कर यकीनन भारतीय क्रिकेट में खलबली मचा दी है. वहीं, सुदर्शन आईपीएल के इतिहास में 28 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं 

साई सुदर्शन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड ( Most IPL runs by an Indian after 28 innings)

इस मामले में पहले नंबर पर शॉन मार्श हैं जिन्होंने करियर के पहरले 28 पारियों के बाद 1267 रन बना पाने में सफल रहे थे. वहीं, दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन हैं जिन्होंने 28 पारियों के बाद 1220 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस हैं जिनके नाम 28 आईपीएल पारियों के बाद 1076 रन दर्ज थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

मैथ्यू हेडन ने 28 आईपीएल पारियों के बाद 1076 रन बना लिए थे. वहीं, क्रिस गेल (Sai Sudharshan vs Chris Gayle) ने 1071 रन 28 पारियों के बाद अपने आईपीएल करियर में बना पाने में सफल रहे थे. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 1038 रन 28 पारियों के बाद बनाए थे. केन विलियमसन ने 28 IPL पारियों के बाद 1036 रन बनाए थे. 

बता दें कि साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं और पिछली 7 पारियों में कुल 444 रन बना चुके हैं. उनके स्कोर इस प्रकार हैं- 65, 84*,6,103,74, 63 और 49 रन. सुदर्शन लगातार अपने बल्ले से कमाल की पारियां खेल रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: