विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2015

हरफनमौला प्रदर्शन के बाद मुंबई अंडर-16 टीम में चुने गए अर्जुन तेंदुलकर

हरफनमौला प्रदर्शन के बाद मुंबई अंडर-16 टीम में चुने गए अर्जुन तेंदुलकर
पिता सचिन तेंदुलकर के साथ अर्जुन (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़े भारतीय नामों में शुमार किए जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-16 पय्याडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर मुंबई अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चुना गया है।

सुनील गावस्कर XI की ओर से किया हरफनमौला प्रदर्शन
मुंबई अंडर-14 टीम में खेल चुके अर्जुन ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) टूर्नामेंट के पश्चिमी ज़ोन के लेग मैचों में अपनी टीम सुनील गावस्कर एकादश की ओर से पहले दिन शानदार शतक (156 गेंदों में 106 रन) ठोका, फिर अगले दिन बाएं-हत्था मीडियम-पेस गेंदबाज़ के रूप में अर्जुन ने रोहित शर्मा एकादश के चार खिलाड़ियों को 73 रन देकर पैवेलियन लौटाया। इसके बाद अपनी टीम की दूसरी पारी में भी अर्जुन ने 40 रनों का योगदान दिया।

दिखी युवराज सिंह की झलक
सचिन के प्रतिभाशाली पुत्र की 106 रनों की शतकीय पारी को क्रिकेट प्रेमियों ने हाथों-हाथ लिया था। शतक बनाते ही अर्जुन तेंदुलकर माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे थे, और उनके प्रशंसकों का कहना था कि इस पारी में अर्जुन बाएं-हत्था बल्लेबाज युवराज सिंह की तरह खेलते दिखे।

वसीम अकरम ने सिखाई गेंदबाजी
मुंबई की अंडर-16 टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल मानी जाने वाली पय्याडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में इस शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अर्जुन को निश्चित रूप से बल्लेबाजी के टिप अपने पिता मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिले होंगे, लेकिन गेंदबाजी को निखारने के लिए उन्हें पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज वसीम अकरम से मदद मिली, और उन्हें हाल ही में इंग्लैंड की टीम के साथ भी नेट में प्रैक्टिस करते देखा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन तेंदुलकर, मुंबई अंडर-16, सचिन तेंदुलकर, Arjun Tendulkar, Mumbai Under-16 Team, Sachin Tendulkar, वसीम अकरम, Wasim Akram