विज्ञापन

सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और गुरकीरत के विस्फोट में उड़ी इंग्लैंड मास्टर्स की टीम, इंडिया मास्टर्स की लाजवाब जीत

India Masters Beat England Masters By 9 Wickets: इंडिया मास्टर्स की टीम ने इंग्लैंड मास्टर्स की टीम नौ विकेट से धोते हुए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 की अपनी दूसरी सफलता हासिल कर ली है.

सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और गुरकीरत के विस्फोट में उड़ी इंग्लैंड मास्टर्स की टीम, इंडिया मास्टर्स की लाजवाब जीत
सचिन तेंदुलकर शॉट लगाते हुए

India Masters Beat England Masters By 9 Wickets: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का तीसरा मुकाबला 25 फरवरी को इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया. जहां इंडिया मास्टर्स की टीम गुरकीरत सिंह मान के विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के बदौलत नौ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुरकीरत सिंह मान के साथ कप्तान सचिन तेंदुलकर मैदान में आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवरों में 75 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. मगर इसी स्कोर पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कप्तान सचिन, क्रिस शोफिल्ड का शिकार बन गए. आउट होने से पूर्व उन्होंने कुल 21 गेंदों का सामना किया. इस बीच 161.90 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक खूबसूरत छक्का निकला. 

सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद मैदान में उतरे युवराज सिंह भी अच्छे लय में नजर आए. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 14 गेंदों का सामना किया. इस बीच 192.86 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 27 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. 

गुरकीरत सिंह मान का रहा जलवा 

इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ आज के मुकाबले में इंडिया मास्टर्स की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 35 गेंदों का सामना किया. इस बीच 180.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 63 रन बनाए. इस बीच उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. 

क्रिस शोफिल्ड रहे इंग्लैंड मास्टर्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज 

इंग्लैंड मास्टर्स की तरफ से आज के मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज क्रिस शोफिल्ड रहे. जिन्होंने 2.4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 12.40 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की. उनके शिकार कोई और नहीं इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर बने. 

132 रन बनाने में कामयाब हुई थी इंग्लैंड मास्टर्स की टीम 

डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर चौथे क्रम के बल्लेबाज डैरेन मैडी रहे. जिन्होंने 24 गेंदों में 25 रन बनाए. 

मैडी के अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टी एम्ब्रोस ने 22 गेंद में 23 और सी स्कोफील्ड आठ गेंद में नाबाद 18 सबसे बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे. कप्तान इयोन मोर्गन ने पारी का आगाज करते हुए 13 गेंदों का सामना किया. इस बीच 14 रनों का योगदान दिया. 

धवल कुलकर्णी ने चटकाए तीन विकेट 

इंडिया मास्टर्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज धवल कुलकर्णी रहे. जिन्होंने चार ओवरों में 5.20 की इकोनॉमी से 21 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा मिथुन और नेगी ने क्रमशः दो-दो, जबकि विनय कुमार ने एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल को डिनर पर ले गए रोहित शर्मा? 'बापू' ने 'हिटमैन' के वादे का किया खुलासा, VIDEO


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: