विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2014

सचिन तेंदुलकर को चुना गया 'पीढ़ी का क्रिकेटर'

सचिन तेंदुलकर को चुना गया 'पीढ़ी का क्रिकेटर'
मुंबई:

सचिन तेंदुलकर को 'पीढ़ी का क्रिकेटर' चुना गया। ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड समारोह में मशहूर फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस से सचिन को कड़ी टक्कर मिली।

ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड के जरिये 1993 से 2013 के बीच के दिग्गज क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया। ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट की स्थापना के 20 साल पूरे होने के मौके पर क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया।

अवॉर्ड हासिल करने के बाद सचिन ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा, मुझे इस लायक मानने के लिए ईएसपीएन क्रिकइंफो का शुक्रिया। जब मार्टिन (क्रो) और राहुल (द्रविड़) दोनों ने मुझे बताया, तो मैं समझ नहीं पाया कि किस तरह प्रतिक्रिया जाहिर करूं।

कैलिस के बारे में सचिन ने कहा, मैंने पहली बार उन्हें 1996 में देखा था। वह ठीक-ठाक खिलाड़ी लगे थे और मैंने सोचा कि यह शख्स एक अच्छा ऑलराउंडर बन सकता है, पर आगे चलकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की तकनीक बदली और जिस तरह से अपनी गेंदबाजी पर काम किया, वह अविश्वसनीय था।

वॉर्न के बारे में सचिन ने कहा, मैंने सबसे पहले 1992 में उनके खिलाफ मैच खेला। आप यह तो अंदाजा लगा सकते थे कि उनमें प्रतिभा थी, पर वह अपने पहले खेल में दृढ़ नहीं थे।

सचिन ने कहा, दूसरी बार मैंने श्रीलंका में उनका सामना किया और मैं उनकी फिरकी से मात खा गया। मैंने उनकी अगली गेंद को खेला और खुशकिस्मत था कि बच गया। वॉर्न मेरे पास आए और मुझे उकसाने की कोशिश की, लेकिन मैं स्क्वेयर लेग की तरफ चला गया और उनकी अनदेखी कर दी। मैच के बाद मैंने उनसे कहा, वॉर्न, आप क्या कहने की कोशिश कर रहे थे? उसके बाद से हम अच्छे दोस्त बन गए।

शिखर धवन और रोहित शर्मा को क्रमश: टेस्ट और एक-दिवसीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए अवॉर्ड दिया गया, जबकि मिशेल जॉनसन और शाहिद अफरीदी को क्रमश: टेस्ट एवं एक-दिवसीय मैचों में गेंदबाजी के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी चुना गया, जबकि तारक सिन्हा को क्रिकेट में योगदान के लिए पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा अवॉर्ड के लिए चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न, जैक कैलिस, शिखर धवन, रोहित शर्मा, Sachin Tendulkar, Cricketer Of The Generation, Shane Warne, Jacques Kallis, Shikhar Dhawan, Rohit Sharma