सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट की अपनी पुरानी फोटो, और किया यह खुलासा!

इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर किताब पढ़ते नज़र आ रहे हैं. फोटो ट्वीट करने के साथ साथ सचिन ने कुछ लिखा भी.

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट की अपनी पुरानी फोटो, और किया यह खुलासा!

सचिन तेंदुलकर ने ट्ववीट की अपनी पुरानी फोटो, और किया यह खुलासा! (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सचिन तेंदुलकर ने फोटो ट्वीट की है
  • यह उनके बचपन की फोटो थी
  • उन्होंने लिखा- इस फील्ड में मैं कभी भी अच्छा स्कोरर नहीं था
नई दिल्ली:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 34,347 रन हैं जिनमें 100 शतक भी शामिल हैं. उन पर एक शानदार फ़िल्म भी बन चुकी है लेकिन इतने शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद एक चीज़ जीवन में ऐसी रही जिसमें सचिन का प्रदर्शन हमेशा फीका रहा. 

पढ़ें- Teachers Day: सचिन तेंदुलकर ने बताया, आचरेकर सर की उस डांट ने बदल दी मेरी जिंदगी

सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक बेहद पुरानी तस्वीर ट्वीट की. इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर किताब पढ़ते नज़र आ रहे हैं. फोटो ट्वीट करने के साथ साथ सचिन ने लिखा- इस फील्ड में मैं कभी भी अच्छा स्कोरर नहीं था. 


जाहिर है सचिन तेंदुलकर अपनी पढ़ाई के बारे में बात कर रहे थे जिसमें वह कभी भी अपने खेल की तरह शानदार नहीं थे. सचिन के पिता एक अध्यापक थे और हमेशा चाहते थे कि सचिन पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करें, पर सचिन को तो क्रिकेट से प्यार था.

VIDEO :  संचिन तेंदुलकर को इस खिलाड़ी की गेंदबाजी से डर लगता था
सचिन के इसी प्यार की वजह से पढ़ाई में उनका प्रदर्शन फीका ही रहता था. सचिन भले की 2013 में संन्यास ले चुके हैं पर आज भी फैंस उनके मुरीद है और ट्विटर पर सचिन के इस मज़ाक का पूरा मज़ा उठाया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com