विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2014

अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को गुर सिखाएंगे सचिन तेंदुलकर

अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को गुर सिखाएंगे सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर खेल परिधान बनाने वाली एक कंपनी की पहल पर परवेज रसूल और उन्मुक्त चंद सहित 11 उदीयमान क्रिकेटर को खेल के गुर सिखाएंगे।

एडिडास कंपनी पहले ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना से अनुबंध कर चुका है और उसने कुछ अन्य खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा है। तेंदुलकर ने टीम एडिडास में नए खिलाड़ियों - उन्मुक्त चंद, परवेज रसूल, विजय जोल, मनन वोहरा, मनप्रीत जुनेजा, रस कलारिया, चिराग खुराना, आकाशदीप नाथ, विकास मिश्रा, सरफराज खान और अपराजित बाबा का स्वागत किया है।

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने कहा, यह इस खेल के उदीयमान खिलाड़ियों का सहयोग करने के लिए एडिडास की अच्छी पहल है। इन प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों का मेंटर बनने से पहले मुझे खेल को कुछ वापस देने का मौका मिलेगा।

21-वर्षीय उन्मुक्त भारत की 2012 की विश्व चैंपियन अंडर-19 टीम के कप्तान थे। रसूल जम्मू-कश्मीर के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com