
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टिय़ां बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेंदुलकर ने कई तस्वीर और वीडियो शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है. एक तस्वीर में सचिन समुद्र के बीच अपनी बेटी सारा (Sara Tendulkar) के साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं पैरासेलिंग का भी मजा लेते हुए दिख रहे हैं. वहीं, सचिन ने अपने बेटे अर्जुन (Arjun Tendulkar) के साथ तस्वीर शेयर की है. तेंदुलकर के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. खासकर सचिन ने बेटी सारा के साथ जो तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है उसे खूब सुर्खियां बटोरी है. दरअसल सचिन ने तस्वीर के साथ ह्यूमर भरा कैप्शन लिखा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सारा के साथ तस्वीर पर सचिन ने लिखा,
सारा : बाबा क्या हम समुद्र में खो गए हैं?..मैं : मैं सोर नहीं हूं'.
इसके अलावा बेटे के साथ सचिन ने तस्वीर शेयर की जिस पर इंग्लैंड की महिला खिलाड़ा डेनियल व्याट ने कमेंट करते हुए लिखा, खूब एंजॉय करो. अर्जुन और डेनियल व्याट एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में जब कभी भी अर्जुन अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो डेनियल जरूर कमेंट करती हैं.
बता दें कि सचिन ने अपने द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर यह खुलासा नहीं किया है कि आखिर में वो परिवार के साथ किस जगह जाकर छुट्टियां मना रहे हैं. तेंदुलकर दुनिया में 100 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. अबतक उनका यह रिकॉर्ड नहीं टूटा है. सचिन इसके अलावा वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं