विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

अब अमेरिका में टी-20 खेलेंगे सचिन तेंदुलकर, लारा, अकरम और शेन वार्न

अब अमेरिका में टी-20 खेलेंगे सचिन तेंदुलकर, लारा, अकरम और शेन वार्न
सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न का फाइल फोटो...
मेलबर्न: भारत के महानतम बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और महान आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने नवंबर से अमेरिका में होने वाले ऑल स्टार टी-20 टूर्नामेंट में खेलने को मंजूरी दे दी है। इस टूर्नामेंट में अंतरराष्‍ट्रीय स्तर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट सिर्फ एक बार खेला जाएगा, जिसमें तीन मैच होंगे। ये तीनों मैच न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और लॉस एंजेलिस में आयोजित होंगे।

इस टूर्नामेंट में रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, जोंटी रोड्स और माइकल वॉन जैसे अपने समय के महान खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को एक खबर के अनुसार, सात नवंबर को न्यूयार्क में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में तेंदुलकर और वार्न अपनी-अपनी टीमों के कप्तान होंगे।

तीनों मैच बेसबॉल स्टेडियम में तैयार की गई पिचों पर खेले जाएंगे। न्यूयॉर्क में सिटी फील्ड स्टेडियम, ह्यूस्टन में मिनट मेड पार्क और लॉस एंजेलिस में डॉजर स्टेडियम में यह तीनों मैच खेले जाएंगे। तेंदुलकर ने कहा, 'अमेरिकी नागरिक खेलों के प्रति बेहद जुनूनी हैं और मेरे ख्‍याल से यहां क्रिकेट की अपार संभावनाएं हैं।'

सचिन ने कहा, 'टूर्नामेंट के अलावा हम प्रत्येक शहर में कुछ विशेष आयोजन और समारोह करने की योजना बना रहे हैं ताकि मैच देखने के लिए अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया जा सके। अमेरिका में क्रिकेट को बेसबॉल जैसी लोकप्रियता पाते देखना मजेदार होगा।'

वहीं, शेन वार्न ने कहा कि 'भविष्य के क्रिकेट टी-20 फार्मेट दर्शकों को लुभाएगा। वार्न ने कहा, दर्शकों के पसंदीदा सभी पूर्व स्टार खिलाड़ियों को हम इस टूर्नामेंट में लाने में सफल रहे हैं। मैं अमेरिकी दर्शकों को मिले इस मौके को लेकर बेहद रोमांचित हूं कि वे इन महान खिलाड़ियों को खेलता देख सकेंगे।'

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले महीने ऑल स्टार लीग को अनुमति दे दी थी। टूर्नामेंट के तीन टी-20 मैचों के आयोजन से होने वाली आय का एक हिस्सा क्रिकेट के विकास के लिए आईसीसी को जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, ऑल स्टार टी-20 टूर्नामेंट, सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, USA, All Star T20 Tournament, Sachin Tendulkar, Shane Warne, Ricky Ponting, Brian Lara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com