विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

पुराने क्रिकेट दिग्गजों को साथ लाकर नया टी-20 लीग शुरू करेंगे सचिन और वार्न : रिपोर्ट

पुराने क्रिकेट दिग्गजों को साथ लाकर नया टी-20 लीग शुरू करेंगे सचिन और वार्न : रिपोर्ट
फाइल फोटो
सिडनी: चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न अमेरिका में होने वाली एक टी-20 लीग प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाएंगे, जिसमें कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

'द ऑस्ट्रेलियन' की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन और वार्न ने 28 पूर्व खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है, जिन्हें हर मैच के लिए 25,000 डॉलर मिलेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह लीग सितंबर में अमेरिका के तीन शहरों में खेली जाएगी। खिलाड़ियों को साढ़े तीन साल की अवधि में 15 टी-20 मैच खेलने होंगे। समझा जाता है कि ये मैच न्यूयॉर्क, लास एंजीलिस और शिकागो में खेले जाएंगे।

इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और ग्लेन मैकग्रा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और एंड्रयू फ्लिंटाफ, दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जाक कालिस शामिल हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि खिलाड़ियों को एक पन्ने का अनुबंध दिया गया है, जिसमें पैकेज के बारे में तफ्सील से जानकारी है। इसमें बिजनेस क्लास में यात्रा और 10,000 डॉलर करार के समय मिलने वाली रकम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shane Warne, Sachin Tendulkar, शेन वार्न, सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट, टी-20 लीग, टी20, Cricket, T20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com