फाइल फोटो
नई दिल्ली:
क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाज में शुमार सचिन तेंदुलकर और महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न के बीच दुनिया को एक बार फिर टक्कर देखने को मिलेगी। नवंबर महीने से अमेरिका में होने वाले ऑल स्टार टी-20 टूर्नामेंट में सचिन और शेन वॉर्न अलग-अलग टीमों को लीड करेंगे।
सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन दोनों दिग्गजों की भिड़ंत खासा रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं इस सीरीज से पहले सचिन ने वार्न के साथ अपनी पुरानी 'दुश्मनी' को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से विडियो पोस्ट किया है।
इसके साथ ही सचिन ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, न्यूयॉर्क में सिटी फील्ड पर सात नवंबर को होने वाले क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज में शेन वॉर्न के धुरंधरों से भिड़ने को तैयार!
इस सीरीज के मैच सात नवंबर को न्यूयॉर्क में, 11 नवंबर को ह्यूस्टन और 14 नवंबर को लॉस एंजिलिस में खेले जाएंगे। इस सीरीज में वसीम अकरम, ब्रायन लारा, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, रिकी पोटिंग, ऐलन डोनाल्ड, मैथ्यू हेडन और वीरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेट जगत के कई पुराने सितारे हिस्सा ले रहे हैं।
सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन दोनों दिग्गजों की भिड़ंत खासा रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं इस सीरीज से पहले सचिन ने वार्न के साथ अपनी पुरानी 'दुश्मनी' को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से विडियो पोस्ट किया है।
I have many memories with @ShaneWarne & we'll make many more in November! https://t.co/BYY52vORGT #CricketAllStars pic.twitter.com/wSk1s50h5c
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 31, 2015
इसके साथ ही सचिन ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, न्यूयॉर्क में सिटी फील्ड पर सात नवंबर को होने वाले क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज में शेन वॉर्न के धुरंधरों से भिड़ने को तैयार!
In New York, looking to face @ShaneWarne's Warriors on Nov 7 as #CricketAllStars kicks off at Citi Field! pic.twitter.com/rhVGUXrSd6
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 31, 2015
इस सीरीज के मैच सात नवंबर को न्यूयॉर्क में, 11 नवंबर को ह्यूस्टन और 14 नवंबर को लॉस एंजिलिस में खेले जाएंगे। इस सीरीज में वसीम अकरम, ब्रायन लारा, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, रिकी पोटिंग, ऐलन डोनाल्ड, मैथ्यू हेडन और वीरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेट जगत के कई पुराने सितारे हिस्सा ले रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न, ऑल स्टार टी-20 टूर्नामेंट, अमेरिका, ट्विटर, USA, All Star T20 Tournament, Sachin Tendulkar, Shane Warne