
हीरो कप सेमीफाइनल का आखिरी ओवर सचिन तेंदुलकर ने फेंका था...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था हीरो कप का पहला सेमीफाइनल
आखिरी ओवर में मिली थी भारतीय टीम को 2 रन से जीत
आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को छह रन की जरूरत थी
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने दौड़ से एक दिन पहले कहा, "मुझे नहीं पता कि आपमें से कितनों ने इस पर गौर किया होगा क्योंकि यह पहला दिन रात का मैच था. मैच के दूसरे हाफ में बार-बार एक नेवला आ रहा था." उन्होंने कहा, "जब भी वह मैदान पर आता, हमें विकेट मिलता था. उसके बाद रन बनने लगते और फिर वह नेवला आता तो हमें विकेट मिलता. मैं उस नेवले के आने का इंतजार कर रहा था जब मुझे आखिरी ओवर डालना था."
तेंदुलकर बल्ले से नाकाम रहे थे और कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने उन्हें आखिरी ओवर फेंकने का जिम्मा सौंपा था. यह एक जुआ था जो चल निकला. तेंदुलकर ने तीन गेंदें खाली डाली जिसके बाद एलेन डोनाल्ड रन आउट हो गए और आखिरी गेंद पर ब्रायन मैकमिलन चौका नहीं लगा सके. उन्होंने कहा ,"कोलकाता में हम हमेशा एक लतीफा सुनते सुनाते थे कि पहले दो विकेट ले लो, बाकी के आठ विकेट दर्शक ही ले लेते हैं."
कुछ ऐसा था उस मैच का रोमांच
24 नवंबर 1993 को हीरो कप का पहला सेमीफाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन पर खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में कप्तान मोहम्म्द अजहरुद्दीन के शानदार 90 रनों की मदद से 195 रन बनाए थे. आमरे ने भी 48 रनों की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे और केवल 15 रनों का योगदान दे सके थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 193 रन ही बना सकी थी.
भारत ने जीता था हीरो कप
दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 25 नवंबर 1993 को हुआ था. बाद में फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 102 रनों से हराकर हीरो कप पर कब्जा जमाया था.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sachin Tendulkar, Real ‘Mongoose’ Helped India, Hero Cup Semifinal 1993, सचिन तेंदुलकर, हीरो कप 1993 सेमीफाइनल, Cricket News In Hindi, Cricket Match