
नई दिल्ली:
सचिन तेंदुलकर के लिए क्रिकेट का सफ़र भले ही ख़त्म हो गया हो, लेकिन उनके अवार्ड का सफ़र अब भी जारी है।
सचिन को एक क्रिकेट वेबसाइट ने अपने 20 साल पूरे होने पर क्रिकेटर ऑफ द जनरेशन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। सचिन के अलावा भारत के वीरेंद्र सहवाग को भी नॉमिनेशन मिला है।
दो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के कई महान खिलाड़ियों को भी नॉमिनेट किया गया है, जिसमें वेस्ट इंडीज़ के ब्रायन लारा, श्रीलंका के मुथैया मरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और दक्षिण अफ्रीका के ज़ैक कैलिस जैसे नाम शामिल हैं। ये अवार्ड मुंबई में 14 मार्च को दिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिकेटर ऑफ जनरेशन अवार्ड, Sachin Tendulkar, Virendra Sehwag, Cricketer Of Generation Award