विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2012

अभी छह महीने और खेल सकते हैं सचिन : मियांदाद

अभी छह महीने और खेल सकते हैं सचिन : मियांदाद
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने उम्मीद जताई है कि सचिन तेंदुलकर अगले छह महीने तक क्रिकेट खेल सकते हैं। हालांकि, मियांदाद ने यह भी माना है कि सचिन के बारे में ऐसा अनुमान गलत भी साबित हो सकता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने उम्मीद जताई है कि सचिन तेंदुलकर अगले छह महीने तक क्रिकेट खेल सकते हैं। हालांकि, मियांदाद ने यह भी माना है कि सचिन के बारे में ऐसा अनुमान गलत भी साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा है कि सचिन को अपने संन्यास का फैसला खुद करना चाहिए लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर वह काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। मियांदाद के मुताबिक अगर सचिन टॉप पर रहते हुए संन्यास लेते हैं तो लोग उनका सम्मान काफी बढ़ जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Javed Miandad, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar's Retirement, जावेद मियांदाद, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर का रिटायरमेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com