
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सचिन तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें भारत का डॉन ब्रैडमैन करार दिया है।
हेडन ने कहा, "आगामी वर्षों में वे उन (सचिन तेंदुलकर) पर किताब लिख सकते हैं और फिल्म बना सकते हैं, क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट को नए स्तर पर ले गए हैं। उन्होंने घरेलू और विदेशी सरजमीं पर कई शृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई है। वह भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.. देश के डॉन ब्रैडमैन।"
तेंदुलकर अपने 40वें जन्मदिन की ओर बढ़ रहे हैं और 'आउटलुक' पत्रिका ने इस मौके पर मुंबई के इस बल्लेबाज पर विशेष अंक निकाला है, जिसमें अलग क्षेत्र की नामचीन हस्तियों ने तेंदुलकर की सराहना की है।
हेडन ने कहा, सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों की किसी भी सूची में मैं सचिन को सबसे ऊपर रखूंगा। सचिन अब सिर्फ क्रिकेट नहीं हैं। वह क्रिकेट से बढ़कर हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने तेंदुलकर को महानतम क्रिकेटरों की अपनी सूची में सबसे ऊपर रखा।
हेडन ने कहा, "आगामी वर्षों में वे उन (सचिन तेंदुलकर) पर किताब लिख सकते हैं और फिल्म बना सकते हैं, क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट को नए स्तर पर ले गए हैं। उन्होंने घरेलू और विदेशी सरजमीं पर कई शृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई है। वह भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.. देश के डॉन ब्रैडमैन।"
तेंदुलकर अपने 40वें जन्मदिन की ओर बढ़ रहे हैं और 'आउटलुक' पत्रिका ने इस मौके पर मुंबई के इस बल्लेबाज पर विशेष अंक निकाला है, जिसमें अलग क्षेत्र की नामचीन हस्तियों ने तेंदुलकर की सराहना की है।
हेडन ने कहा, सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों की किसी भी सूची में मैं सचिन को सबसे ऊपर रखूंगा। सचिन अब सिर्फ क्रिकेट नहीं हैं। वह क्रिकेट से बढ़कर हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने तेंदुलकर को महानतम क्रिकेटरों की अपनी सूची में सबसे ऊपर रखा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं