विज्ञापन
This Article is From May 27, 2013

तेंदुलकर ने आईपीएल को कहा 'अलविदा'

तेंदुलकर ने आईपीएल को कहा 'अलविदा'
कोलकाता: मुंबई इंडियन्स के पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस ट्वेंटी-20 लीग को 'अलविदा' कह दिया।

तेंदुलकर ने अपनी टीम की खिताबी जीत के तुरंत बाद कहा, ‘यह मेरा आखिरी आईपीएल था। मैं समझता हूं कि यह आईपीएल को अलविदा कहने का सही समय है। मुझे वास्तविकता स्वीकार करनी होगी। मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है। इससे बढ़िया समापन नहीं हो सकता।’

जब एक अन्य महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तेंदुलकर से पूछा कि क्या वह अगले साल वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स का पहला मैच खेलकर संन्यास लेना पसंद नहीं करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैंने विश्व कप के लिए 21 साल तक इंतजार किया लेकिन आईपीएल खिताब के लिए केवल छह साल तक इंतजार करना पड़ा। यह मेरे लिए बहुत खास है। मैं आईपीएल के अगले सत्र में नहीं खेलूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ट्राफी चूमने के लिए बेताब हूं। यह सभी को शुक्रिया कहने का सही समय है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, सचिन तेंदुलकर, IPL, आईपीएल, अलविदा