विरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर पोस्ट की फोटो.
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने 1.16 करोड़ की बीएमडब्लू 7 कार गिफ्ट की है. सचिन तेंदुलकर से तौहफा पाकर सहवाग काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है. उन्होंने सचिन का शुक्रिया अदा किया. बता दें, सचिन और सहवाग ने साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की है. सहवाग सचिन को अपनी प्रेरणा मानते हैं.
पढ़ें- हिन्दी दिवस पर वीरेंद्र सहवाग ने कर दी यह बड़ी चूक! बाद में सुधारा भी...
सहवाग ने ट्विटर पर बीएमडब्लू के साथ फोटो शेयर की और सचिन को थैक्यू यू लिखा. सचिन ने सहवाग की ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया कुबूल किया. सचिन ने सहवाग को जो कार गिफ्ट की है, वह बीएमडब्ल्यू 730 एलडी है. सहवाग ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, थैंक्यू पाजी और बीएमडब्ल्यू इंडिया, इसके लिए शुक्रिया.
पढ़ें- धोनी के विकल्प के बारे में 2019 विश्व कप से पहले नहीं सोचना चाहिए: सहवाग
पढ़ें- हिन्दी दिवस पर वीरेंद्र सहवाग ने कर दी यह बड़ी चूक! बाद में सुधारा भी...
सहवाग ने ट्विटर पर बीएमडब्लू के साथ फोटो शेयर की और सचिन को थैक्यू यू लिखा. सचिन ने सहवाग की ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया कुबूल किया. सचिन ने सहवाग को जो कार गिफ्ट की है, वह बीएमडब्ल्यू 730 एलडी है. सहवाग ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, थैंक्यू पाजी और बीएमडब्ल्यू इंडिया, इसके लिए शुक्रिया.
पढ़ें- धोनी के विकल्प के बारे में 2019 विश्व कप से पहले नहीं सोचना चाहिए: सहवाग
ट्वीट करने के बाद सचिन ने लिखा कि बीएमडब्लू की ये कार मेरी फेवरेट है. खुशी हुई कि कार पसंद आई.Thank you @sachin_rt paaji and @bmwindia .Grateful for this ! pic.twitter.com/8PQd9NxO11
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 26, 2017
सहवाग के इस ट्वीट के बाद यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आई. कुछ यूजर्स ने सहवाग के इस ट्वीट के बाद उन्हें गरीबी की याद दिलाई तो कुछ ने इस तोहफे पर उन्हें मुबारक दिया.Glad you bought the car of your dreams!! They have been my favourite cars for a number of years. Sheer driving pleasure!! #BMW https://t.co/D3ZLyY8mwl
— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 26, 2017
सचिन और सहवाग ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सहवाग को असली चैम्पियन बताया था.India me log bhuke marr rahe hai, aur yaha log Internet/smartphone me paise waste karke tweet kar rahe hai... Sad bro !
— Atanu Das (@Atanu_SRT) September 26, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं