विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2014

सचिन ने 2003 वर्ल्डकप में अभ्यास में एक गेंद भी नहीं खेली थी : राहुल द्रविड़

सचिन ने 2003 वर्ल्डकप में अभ्यास में एक गेंद भी नहीं खेली थी : राहुल द्रविड़
नई दिल्ली:

वर्ल्डकप 2003 में सचिन तेंदुलकर भले ही जबर्दस्त फॉर्म में रहे हों, लेकिन उनके पूर्व साथी राहुल द्रविड़ ने बताया कि इस चैम्पियन बल्लेबाज ने नेट पर एक भी गेंद नहीं खेली थी।

उस वर्ल्डकप में सचिन ने रिकॉर्ड 673 रन बनाए थे। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन की पारी शामिल है।

द्रविड़ ने कहा, सचिन की तैयारी समय के मुताबिक बदलती रहती है। उसने 2003 वर्ल्डकप में नेट पर एक भी गेंद नहीं खेली। उसने सिर्फ थ्रो डाउंस पर अभ्यास किया। उन्होंने कहा, हम सभी हैरान थे कि वह ऐसा क्यों कर रहा है। मैंने जब उससे पूछा तो उसने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है। मैं नेट पर अभ्यास नहीं करना चाहता। मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में अच्छा महसूस करना चाहता हूं। यदि मुझे ऐसा लग रहा है तो मैं रन बनाऊंगा और ऐसा ही हुआ। तेंदुलकर को अपने समकालीन महानतम क्रिकेटर बताते हुए द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट का परिदृश्य ही बदल दिया।

उन्होंने कहा,  उसने मैदान के भीतर और बाहर भारतीय क्रिकेट का परिदृश्य बदल दिया। तेंदुलकर के साथ पूरी एक पीढ़ी बड़ी हुई। उन्होंने उसके उतार और चढ़ाव देखे और उसके साथ अपने सपनों को जिया। भारत में कई लोग क्रिकेटर बनने की इच्छा पालने लगे। उन्होंने कहा, पिछले 24 बरस से पूरी पीढ़ी को यह दावा करने का सौभाग्य मिला है कि उन्होंने तेंदुलकर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनते देखा।

द्रविड़ ने कहा कि तेंदुलकर ने कल्पना से परे कर दिखाया। उन्होंने कहा, वह लीजैंड है। मैंने जितने बल्लेबाजों के साथ खेला, उनमें सर्वश्रेष्ठ। वह प्रेरणास्रोत है। 16 बरस का लड़का वह कर सकता है, जो उसने किया यह सोचना भी अविश्वसनीय है। उन्होंने कल्पना से परे कर दिखाया और मुझे लगा कि अगर वह यह कह सकता है तो मुझे भी टेस्ट क्रिकेटर बनने की कोशिश करनी चाहिए।

तेंदुलकर पर स्वार्थी होने के आरोपों पर द्रविड़ ने कहा, यह अनुचित है। हम सभी शतक बनाना चाहते हैं, रन बनाना चाहते हैं और इससे टीम को ही फायदा होता है। उन्होंने कहा, जब किसी ने शतकों का शतक लगाया तो आप उसकी हर पारी की समीक्षा करने लगे। आपको अपना पक्ष रखने के लिए कई पारियां मिल जाएंगी, लेकिन कई ऐसी भी पारियां हैं, जिसमें उनका शतक भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम रहा। द्रविड़ ने कहा कि तेंदुलकर कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के कारण भारत को कुछ मौकों पर टेस्ट में जीत नहीं दिला सके।

उन्होंने यह भी कहा कि तेंदुलकर की सबसे बड़ी ताकत उनका रवैया है। उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से सचिन की सबसे बड़ी ताकत उनका रवैया और दबाव को झेलने की उनकी क्षमता है। वह सोलह बरस की उम्र से तवज्जो में रहा है और इतने साल तक अपेक्षाओं का दबाव झेलते हुए अच्छा खेलना और इससे कुंठित नहीं होना साबित करता है कि उसका दिमाग कितना अद्भुत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, 2003 वर्ल्डकप, सचिन पर राहुल, Sachin Tendulkar, 2003 World Cup, Rahul Dravid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com