विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2012

महाशतक के अलावा भी एक विश्वरिकॉर्ड बनाया सचिन ने

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जब मास्टर ब्लास्टर ने पारी के तीसरे ओवर में चौका लगाया, वह एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 चौके लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए...
सचिन तेंदुलकर ने बृहस्पतिवार को न सिर्फ अपना महाशतक पूरा किया, बल्कि एक और विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है... एशिया कप के दौरान अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पारी के तीसरे ओवर में जब भारतीय मास्टर ब्लास्टर ने मशरफ-ए-मुर्तजा की गेंद पर चौका लगाया, वह एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 चौके लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए...

वैसे सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड ही एकमात्र नहीं है, जो सचिन के नाम है, बल्कि क्रिकेट जगत के ऐसे अनेकानेक विश्वरिकॉर्ड हैं, जो मास्टर ब्लास्टर के अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए ख्वाब में भी मुमकिन दिखाई नहीं देते... अब यह खिलाड़ी ऐसे मुकाम पर पहुंच चुका है, कि जहां-जहां खेलेगा, रिकॉर्ड बनेगा ही... बात मज़ाक की ज़रूर लगती है, लेकिन कुछ विश्वरिकॉर्ड तो अब इसके साथ-साथ चल रहे हैं, और जब तक वह खेलता रहेगा, रिकॉर्ड बढ़ते रहेंगे। दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट मैच (188) खेलने तथा सर्वाधिक टेस्ट रन (15470) के आंकड़े इसी खिलाड़ी के खेल से चल रहे हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Asia Cup, Tendulkar, Asia Cup 2012, एशिया कप, सचिन तेंदुलकर, विश्वरिकॉर्ड, World Record, सर्वाधिक चौके, Most Boundaries